विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

कसम से सीरियल की बानी अब साउथ सुपरस्टार संग वेब सीरिज 'दूत' में आएंगी नजर, धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

कसम से सीरियल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली प्राची देसाई अब तेलुगू, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी वेब सीरीज दूत में साउथ के सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी. दूत का ट्रेलर हुआ रिलीज.

कसम से सीरियल की बानी अब साउथ सुपरस्टार संग वेब सीरिज 'दूत' में आएंगी नजर, धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
प्राची देसाई की वेब सीरीज दूत का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने तेलुगु ओरिजिनल सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज 'दूत' का ट्रेलर (Dhootha Trailer) रिलीज किया है. ट्रेलर दर्शकों को पत्रकार सागर (नागा चैतन्य अक्किनेनी) के जीवन में आने वाले अंधेरे और खतरनाक मोड़ों की झलक दिखाता है, जब अखबारों की कतरनें उसके आसपास के लोगों के साथ होने वाली भयानक दुर्घटनाओं की भविष्यवाणी के बारे में बताती हैं. विक्रम के कुमार निर्देशित और नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शरत मरार निर्मित, दूत नागा चैतन्य अक्किनेनी का ओटीटी डेब्यू है. आठ एपिसोड की वेब सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर और प्राची देसाई सहित कई शानदार कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में मौजूद हैं. दूत का प्रीमियर 1 दिसंबर को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

वेब सीरीज 'दूत' के डायरेक्टर विक्रम कुमार ने बताया, दूत का अर्थ है 'द मैसेंजर', यह चौंकाने वाले टर्न और ट्विस्ट समेटे हुए सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी, जबकि वे यह अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि सागर के जीवन में आगे क्या होगा.' 

नागा चैतन्य अक्किनेनी ने कहा, 'विक्रम और पूरी टीम के साथ काम करने का कमाल का एक्सपीरियंस रहा है. दूत था जैसी दिलचस्प और विशिष्ट सीरीज के साथ अपने ओटीटी करियर की शुरुआत करने को लेकर काफी रोमांचित हूं. ऐसी मार्मिक कहानी में सागर जैसे किरदार के साथ, मैंने सोचा कि मैं अपने कम्फर्ट लेवल से बाहर निकलूंगा और खुद को उस तरह से चुनौती दूंगा, जो मैंने पहले कभी भी नहीं किया है. हालांकि यह एक काल्पनिक कहानी है. मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे फैन्स के साथ-साथ थ्रिलर जॉनर के फैन्स प्राइम वीडियो पर इस सीरीज को देखने के लिए उत्साहित होंगे.'

प्राची देसाई (Pracchi Desai) ने कहा, 'तेलुगु इंडिस्ट्री में मेरे सफर की शुरुआत दूत से करना काफी अच्छा रहा. मेरा किरदार अमृता न केवल एक सहकर्मी है, बल्कि सागर की भरोसेमंद भी है, जो सागर और उसके जानने वाले सभी लोगों के साथ होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं में उलझ जाती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com