विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

प्रभुदेवा ने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर और अमिताभ को नचाया, अब कहा कुछ ऐसा

कोरियोग्राफर व निर्देशक प्रभुदेवा का कहना है कि फिल्म उद्योग के दो बड़े कलाकारों अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में काम करके उन्हें काफी खुशी मिली है.

प्रभुदेवा ने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर और अमिताभ को नचाया, अब कहा कुछ ऐसा
प्रभुदेवा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कोरियोग्राफर व निर्देशक प्रभुदेवा का कहना है कि फिल्म उद्योग के दो बड़े कलाकारों अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में काम करके उन्हें काफी खुशी मिली है और काफी कुछ सीखने को मिला है. अभिनेता- निर्देशक ने विजय कृष्णआचार्य के निर्देशन वाली इस फिल्म में दो गाने की कोरियोग्राफी की है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के दौरान इनकी खूबसूरती के कायल हुए अमिताभ बच्चन, यूं किया बयान

प्रभुदेवा ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ एक ही फ्रेम में काम किया. यह सीखने वाली प्रक्रिया थी. हर व्यक्ति इन दोनों से काफी कुछ सीख सकता है... जिस तरह से वह चलते हैं, अभिनय करते हैं या संवाद अदा करते हैं.” उन्होंने बताया, “दोनों ही कठिन परिश्रम में विश्वास रखते हैं. दोनों ही प्रेरणा के स्रोत हैं.”

VIDEO: अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, खुद दी जानकारी

(इनपुट भाषा से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com