
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही हैं कॉमेडी फिल्में
आज रिलीज हुई है सनी और बॉबी की 'पोस्टर बॉयज'
'टॉयलेट..', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली..' भी कॉमेडी फिल्में

देओल ब्रदर्स इससे पहले अपने पापा धर्मेंद्र के साथ है 'यमला पगला दीवाना' में हंसाने की कोशिश कर चुके हैं और कुछ हद तक सफल भी हुए. लेकिन अब हंसी ठहाकों से भरपूर 'पोस्टर बॉयज' को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. हंसाने के साथ ही यह फिल्म ऐसा संदेश भी दे जाती है जिस पर हमेशा से हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है, और वह है नसबंदी.

यह भी पढ़ें: Movie Review: फुली एंटरटेनर है 'शुभ मंगल सावधान...'
इन हिट होती कॉमेडी फिल्मों में जो एक बात कॉमन है, वह है इनका अलग विषय और संदेश. जहां 'पोस्टर बॉयज' नसबंदी पर बात कर रही है तो पिछले हफ्ते आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' 'मेल परफॉर्मेंस एनजाइटी' जैसे बेहद अलग विषय को लायी थी. अक्षय कुमार की फिल्म को शौचालय जैसे विषय पर कुछ कहती नजर आई. कॉमेडी और अच्छे विषय के साथ ही यह फिल्में देसी तड़का लिए हुए थीं.

यह भी पढ़ें: Movie Review: अच्छे विषय पर भी धीमी है अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
कॉमेडी फिल्मों के हिट कनेक्शन की बात करें तो पिछले चार हफ्तों से सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्में आ रही हैं. अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की 'बरेली की बर्फी', आयुष्मान और भूमि पेडणेकर की 'शुभ मंगल सावधान' और इस हफ्ते रिलीज हुई 'पोस्टर बॉयज'. इसका एक कारण यह भी है कि दर्शक सिनेमाघरों में हल्की-फुल्की फिल्में देखना हमेशा से पसंद करते हैं. अपनी जिंदगी में चल रही परेशानियों, ऑफिस की टेंशन, ट्रैफिक की परेशान जैसी हर चीज को भुलाने के लिए 3 घंटे की फिल्म अच्छा काम करती है.

बॉलीवुड में हिट मसाला फिल्मों का फॉमुर्ला एक आइटम सॉन्ग, भरपूर एक्शन, थोड़ी कॉमेडी और बड़े स्टार जैसी चीजें मानी जाती थीं, लेकिन लगता है कॉमेडी के साथ देसीपन लिए अच्छा मैसेज वाली फिल्में हिट फिल्म का नया फॉमुर्ला बन सकती है.
VIDEO: 'पोस्टर बॉयज' के देओल भाई सनी और बॉबी से ख़ास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं