मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म पोन्नीयिन सेलवन फिल्म बस रिलीज ही होने जा रही है. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. लंबे समय से फिल्म को लेकर कई तैयारियां चल रही थीं. वहीं अब फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बॉलीवुड की ब्यूटी ऐश्वर्या राय, तृषा कृष्णान, प्रकाश राज, चियान विक्रम, सोभिता धुलिपालाजयम रवि के साथ ही कई अहम सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी मलयालम आदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ के बारी बजट पर तैयार की गई है. इतना ही नहीं इस फिल्म में कई सितारों की फीस जान आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए जानते हैं कि किस स्टार ने कितनी चार्ज की है फीस.
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या इस फिल्म में अदम किरदार में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में वे डबल रोल में दिखाई दे रही हैं. पहली नंदिनी और दूसरी सारा अर्जुन इस किरदार के लिए वे 10 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रही हैं.
चियान विक्रम
चियान इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. वे इस फिल्म में करिकालन की भूमिका में दिखाई देंगे. जिसके लिए वे 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
तृषा कृष्णन
तृषा कृष्णन साउथ की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इस फिल्म में वे राजकुमारी का करिदार निभा ही हैं जिसके लिए वे 2.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
जयम रवि
जयम इस फिल्म में अरुलमोझीवर्मन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
शूभिता धुलिपाला
मेड इन हेवन की एक्ट्रेस शूभिता धुलिपाला अपने किरदार से फैन्स का दिल जीतती आई हैं. वहीं इस बार भी वे इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं जिसके लिए वे 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
प्रकाश राज
अपनी अदाकारी से धूम मचाने वाले प्रकाश राज इस फिल्म में सुंदर चोल की भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए वे 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
ऐश्वर्या लक्ष्मी
ऐश्वर्या लक्ष्मी इस फिल्म में पुंगुझली की भूमिका निभा रही हैं जिसके लिए वे 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
कार्थी
कार्थी इस फिल्म में वल्लवरयान की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए वे 5 करोड़ रुपये चार्च कर रहे हैं.
प्रभु पेरिया बूथी
प्रभु पेरिया बूथी विक्रमकेसरी की भूमिका में दिखाई देंगे. जिसके लिए वे 1.25 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
VIDEO:एआर रहमान, विक्रम और तृषा को मुंबई एयरपोर्ट पर किया स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं