विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2022

Ponniyin selvan I में ऐश्वर्या राय के साथ ही इन सितारों ने चार्ज की है मोटी फीस, जान लिया तो आप भी कहेंगे कि- फिल्म में बात तो होगी...

मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म पोन्नीयिन सेलवन फिल्म बस रिलीज ही होने जा रही है. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है.

Ponniyin selvan I में ऐश्वर्या राय के साथ ही इन सितारों ने चार्ज की है मोटी फीस, जान लिया तो आप भी कहेंगे कि- फिल्म में बात तो होगी...
Ponniyin selvan I में ऐश्वर्या राय ले रही हैं भारी फीस
नई दिल्ली:

मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म पोन्नीयिन सेलवन फिल्म बस रिलीज ही होने जा रही है. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. लंबे समय से फिल्म को लेकर कई तैयारियां चल रही थीं. वहीं अब फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बॉलीवुड की ब्यूटी ऐश्वर्या राय, तृषा कृष्णान, प्रकाश राज, चियान विक्रम, सोभिता धुलिपालाजयम रवि के साथ ही कई अहम सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी मलयालम आदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ के बारी बजट पर तैयार की गई है. इतना ही नहीं इस फिल्म में कई सितारों की फीस जान आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए जानते हैं कि किस स्टार ने कितनी चार्ज की है फीस.

rtut3vio

Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या इस फिल्म में अदम किरदार में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में वे डबल रोल में दिखाई दे रही हैं. पहली नंदिनी और दूसरी सारा अर्जुन इस किरदार के लिए वे 10 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रही हैं. 

5nrl86tg

Chiyaan Vikram

चियान विक्रम
चियान इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. वे इस फिल्म में करिकालन की भूमिका में दिखाई देंगे. जिसके लिए वे 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. 

k6ffnmq

Trisha Krishnan

तृषा कृष्णन 
तृषा कृष्णन साउथ की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इस फिल्म में वे राजकुमारी का करिदार निभा ही हैं जिसके लिए वे 2.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. 

ssaodqqg

Jayam Ravi

जयम रवि
जयम इस फिल्म में अरुलमोझीवर्मन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 

gt24qqqo

Sobhita Dhulipala

शूभिता धुलिपाला
मेड इन हेवन की एक्ट्रेस शूभिता धुलिपाला अपने किरदार से फैन्स का दिल जीतती आई हैं. वहीं इस बार भी वे इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं जिसके लिए वे 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. 

ersnlr8g

Prakash Raj

प्रकाश राज
अपनी अदाकारी से धूम मचाने वाले प्रकाश राज इस फिल्म में सुंदर चोल की भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए वे 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. 

noqgq8ng

Aishwarya Lakshmi

ऐश्वर्या लक्ष्मी
ऐश्वर्या लक्ष्मी इस फिल्म में पुंगुझली की भूमिका निभा रही हैं जिसके लिए वे 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. 

ri6orit8

karthi

कार्थी
कार्थी इस फिल्म में वल्लवरयान की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए वे 5 करोड़ रुपये चार्च कर रहे हैं. 

प्रभु पेरिया बूथी 
प्रभु पेरिया बूथी विक्रमकेसरी की भूमिका में दिखाई देंगे. जिसके लिए वे 1.25 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. 

VIDEO:एआर रहमान, विक्रम और तृषा को मुंबई एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com