लोकसभा चुनाव (Elections 2019) को लेकर सरगर्मियां उफान पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के नाम पर चुनाव लड़ने की चुनौती तक दे डाली है. हालांकि राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के हर हमले का जवाब अपने तरीके से दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट खूब वायरल भी हो रहे हैं. अब जूलरी डिजाइनर फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम मोदी का सुझाव मानने की सलाह दे डाली है और बीजेपी से भी कुछ इस तरह चुनाव लड़ने के लिए कहा है.
Rahul @RahulGandhi should take up PMs suggestion & should fight election in name of Rajiv Gandhi & Mahatma Gandhi.Then Maybe the BJP can fight elections in the name of Nathuram Godse's & Veer Sawarkar. Gandhi vs Godse & Gandhi vs Sawarkar. What say?
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 7, 2019
जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बिटिया फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया हैः 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम का सुझाव मान लेना चाहिए और उन्हें राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) तथा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के नाम पर चुनाव लड़ना चाहिए. हो सकता है उस समय बीजेपी भी नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के नाम पर चुनाव लड़े. गांधी बनाम गोडसे और गांधी बनाम सावरकर. क्या कहना है?'
इस तरह फराह खान अली (Farah Khan Ali) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे सामाजिक सरोकार से जुड़े मसलों पर अकसर ट्वीट करती रहती हैं. यही नहीं, कई मौकों पर वे ट्रोल भी हो जाती हैं, लेकिन वे ट्रोलर्स को करारे जवाब देना बखूबी जानती हैं. फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने वोट डालने के बाद अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनकी अंगुली की स्याही मिट गई थी. इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं