विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2019

पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण को लेकर किया ट्वीट तो एकता कपूर ने यूं दिया जवाब

पीएम मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के बाद बॉलीवुड के सितारों से मुलाकात की है, और कई विषयों पर उनके साथ चर्चा भी की है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होना है. एकता कपूर ने उन्हें ट्वीट करके यूं रिप्लाई किया है.

पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण को लेकर किया ट्वीट तो एकता कपूर ने यूं दिया जवाब
पीएम मोदी के ट्वीट पर एकता कपूर ने यूं किया रिप्लाई
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के बाद बॉलीवुड के सितारों से मुलाकात की है, और कई विषयों पर उनके साथ चर्चा भी की है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होना है. पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) जैसे सुपरस्टार आए तो कंगना रनौत, राकुल प्रीत सिंह और एकता कपूर (Ekta Kapoor) जैसी दिग्गज हस्तियां भी मिलने आईं. टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ लिखा थाः 'माननीय विजनरी के साथ फिल्मी दुनिया की महिलाएं.' एकता कपूर की ये फोटो खूब वायरल भी हुई.

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की इस फोटो पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का भी कमेंट आया और उन्होंने लिखाः 'पॉपुलर कल्चर के जरिये, महिला सशक्तीकरण का संदेश एक लंबा सफर तय करके यहां तक पहुंच गया है. यह रुझान आगे भी जारी रहेगा. यही उम्मीद करता हूं कि फिल्म और संस्कृति की दुनिया में हमारी नारी शक्ति यूं चमकती रहेगी.'

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के इस ट्वीट का एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी जवाब दिया और लिखाः 'हम बालाजी के साथ अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि मनोरंजन और सामाजिक संदेश को कंटेंट में समेटकर आगे ले जाएं. आपके विजन से बहुत प्रेरित हैं सर.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: