
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के बाद बॉलीवुड के सितारों से मुलाकात की है, और कई विषयों पर उनके साथ चर्चा भी की है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होना है. पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) जैसे सुपरस्टार आए तो कंगना रनौत, राकुल प्रीत सिंह और एकता कपूर (Ekta Kapoor) जैसी दिग्गज हस्तियां भी मिलने आईं. टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ लिखा थाः 'माननीय विजनरी के साथ फिल्मी दुनिया की महिलाएं.' एकता कपूर की ये फोटो खूब वायरल भी हुई.
Through popular culture, the message of empowering women has travelled far and wide. May this trend continue.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2019
May our Nari Shakti keep shining in the world of films and culture. https://t.co/VaaU8jKlql
एकता कपूर (Ekta Kapoor) की इस फोटो पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का भी कमेंट आया और उन्होंने लिखाः 'पॉपुलर कल्चर के जरिये, महिला सशक्तीकरण का संदेश एक लंबा सफर तय करके यहां तक पहुंच गया है. यह रुझान आगे भी जारी रहेगा. यही उम्मीद करता हूं कि फिल्म और संस्कृति की दुनिया में हमारी नारी शक्ति यूं चमकती रहेगी.'
We will do our best at#balaji to take forward our content with entertainment and a social message ! So inspired by your vision sir https://t.co/2OyvDi3DUz
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 20, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के इस ट्वीट का एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी जवाब दिया और लिखाः 'हम बालाजी के साथ अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि मनोरंजन और सामाजिक संदेश को कंटेंट में समेटकर आगे ले जाएं. आपके विजन से बहुत प्रेरित हैं सर.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं