पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1 (Coolie No 1)' के लिए ट्वीट किया है और पीएम नरेंद्र मोदी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. 'कुली नंबर 1 (Coolie No 1)' की टीम ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वे अपने सेट को प्लास्टिक फ्री रखेंगे. इसे लेकर 'कुली नंबर 1 (Coolie No 1)' के लीड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने ट्वीट किया और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इसका जवाब भी दिया. वरुण धवन और पीएम नरेंद्र मोदी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
KBC Written Update: अमिताभ बच्चन ने रोहित से पूछा- जीती हुई रकम का क्या करोगे? मिला यह जवाब...
Being a plastic-free nation is the need of the hour and great intiative taken by our prime minister and we can all do this by making small changes. The sets of #CoolieNo1 will now only use steel bottles. @PMOIndia pic.twitter.com/T5PWc4peRX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 1, 2019
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनना समय की जरूरत है और हमारे पीएम ने एक बहुत ही बड़ी पहल की है. हम छोटे-छोटे बदलावों से बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. कुली नंबर 1 के सेट पर सिर्फ स्टील बोतलों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.' इस तरह उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की उस मुहिम का समर्थन किया जिसमें वे देश की जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल से बचने के लिए कह रहे हैं.
Superb gesture by the team of #CoolieNo1! Happy to see the film world contributing towards freeing India from single use plastic. https://t.co/bPXFgHz2I4
— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2019
वरुण धवन (Varun Dhawan) के इस ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी का भी जवाब आया. पीएम मोदी ने ट्वीट कियाः 'कुली नंबर 1 की टीम का शानदार कदम. यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि फिल्मी दुनिया भी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में अपना योगदार दे रही है.' पीएम मोदी के इस ट्वीट पर वरुण धवन ने इमोजी बनाकर जवाब दिया है. इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और वरुण धवन के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़े जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं