
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) में बॉलीवुड (Bollywood) के कई दिग्गज अपनी दिलचस्पी जग जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड के कलाकारों के अलावा उनके परिवार वाले भी खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) की बेटी फराह अली खान (Farah Ali Khan) भी कुछ ऐसा करती हुईं नजर आती हैं. फराह खान (Farah Ali Khan) ने पीएम मोदी (PM Modi) के बयान राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) बयान पर टिप्पणी की. अपने ट्विटर अकाउंट पर फराह अली खान (Farah Ali Khan) ने लिखा कि पीएम मोदी राजीव गांधी के बारे में क्या सोचते हैं, इससे क्या फर्क पड़ता है. उनकी राय क्यों मायने रखती है. वह तो हमेशा हर किसी के लिए बुरा बोलते हैं. सिवाय उन आतंकियों और कातिलों के खिलाफ जो उनकी पार्टी से चुनाव लड़ते हैं.फराह अली खान (Farah Ali Khan) ने लिखा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ऐसे आरोपों पर जवाब नहीं देना चाहिए. क्योंकि मोदी चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रतिक्रिया दें.
ये टीवी एक्ट्रेस रात में चलाती हैं ऑटो, बोमन ईरानी ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
Why does it matter wht Modi thinks of Rajiv Gandhi? Who says his opinion counts?He has always spoken badly of all ppl except terror &murder accusd candidates who r standing for elections in his party. @RahulGandhi shuld not react to such allegations
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 5, 2019
bec Modi wants a reaction 😊
इस बॉलीवुड एक्टर ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पर साधा निशाना, कहा-दोनों अपनी सीटों पर हारेंगे
फराह अली खान (Farah Ali Khan) के ट्वीट करने तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) की टिप्पणी का जवाब नहीं दिया था. लेकिन कुछ ही देर बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अब युद्ध खत्म हो चुका है. आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है. मेरे पिता के बारे में अपनी आंतरिक मान्यताओं को प्रस्तुत करके आप अपनी रक्षा नहीं कर सकते हैं. इसी के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि मेरे ढेर सारे प्यार के साथ आपको एक जोर का हग (गले मिलना). राहुल गांधी के इस जवाब पर फराह खान (Farah Ali Khan) ने खुशी जताते हुए लिखा कि शानदार जवाब.
Love the classy response @RahulGandhi 👏👍 https://t.co/8qktWG2RUt
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 5, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (Elections 2019) के चार चरण के मतदान हो चुके हैं और पांचवें चरण का मतदान 6 मई को है. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आएंगे. लेकिन चुनाव की इस सरगर्मियों के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है, और वे कई बार बयान देते समय अपनी सीमाओं को भी लांघ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं