
यह भी पढ़ें: एकता कपूर, करण पटेल जैसे TV Celebs ने यूं मनायी दीवाली पार्टी
बता दें कि एकता कपूर टीवी और फिल्म, दोनों इंडस्ट्री में काफी सक्रीय हैं और टीवी के कई सीरियल्स प्रोड्यूज करने के साथ ही 'वीरे दी वेडिंग', 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का', जैसी कई फिल्मों का प्रोडक्शन भी कर चुकी हैं. एकता कपूर की इस पार्टी में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, आलिया भट्ट, श्रीदेवी, सोनम कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन, सोनाक्षी सिंहा जैसे कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे. तो वहीं इस पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी, मोना कपूर, साक्षी तंवर, रक्षंधा खान क्रिस्टल डीसूजा जैसे कई टीवी स्टार शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: Photos: इस दीवाली पार्टी में छाया अमिताभ की नातिन और सैफ की बेटी का जादू

एकता कूपर की इस पार्टी में पहुंची फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की पूरी टीम.

अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल और बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की दीवाली पार्टी में कहीं नजर नहीं आए सलमान खान, फराह-करण हुए शामिल

आलिया फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में सिद्धार्थ और 'टू स्टेट्स' में अर्जुन के साथ नजर आ चुकी हैं.

टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी पति विवेक दहिया और शब्बीर आहलुवालिया अपनी पत्नी के साथ.

सुशांत फिल्म 'राब्ता' में कृति सेनन के साथ जबकि फिल्म 'केदारनाथ' में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे.

अनिल कपूर, श्रीदेवी अपने पति बॉनी कपूर के साथ और हेमा मालिनी.

प्रेग्नेंट ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ तो वहीं संजय दत्त और पत्नी मान्यता ब्लैक ड्रेस का मैजिक बिखेरते हुए .

टीवी का जानामाना नाम मोना कपूर, अदा खान, रक्षंधा खान और साक्षी तंवर.
बता दें कि एकता कपूर से पहले, शाहरुख खान, सलमान खान की बहन अर्पिता खान, डिजाइनर अबु जानी जैसी कई हस्तियां दीवाली पार्टी दे चुकी हैं.
VIDEO: स्पॉटलाइट में 'गोलमाल अगेन' की टीम से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं