विज्ञापन

कमजोर दिल वालों को मिली थी इस हॉरर फिल्म को ना देखने की हिदायत, फिर भी 1200 करोड़ पार की कमाई, भारत में भी वसूल रही जमकर पैसा

हॉलीवुड हॉरर फिल्म फाइनल ब्लडलाइन्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं भारत में भी इस फिल्म ने जमकर कमाई की है. 

कमजोर दिल वालों को मिली थी इस हॉरर फिल्म को ना देखने की हिदायत, फिर भी 1200 करोड़ पार की कमाई, भारत में भी वसूल रही जमकर पैसा
इस हॉरर फिल्म की बंपर कमाई है जारी
नई दिल्ली:

Final Destination Bloodlines Box Office Collection: भारत में हॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2025 अच्छा साबित हो रहा है. पहले अ माइनक्राफ्ट मूवी और सिनर्स और अब मिशन इम्पॉसिबल और हॉरर मूवी फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन जमकर कमाई करते हुए नजर आ रही है. लेकिन बात हॉरर फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन की करें तो फिल्म ने पहले ही हफ्ते में अच्छी कमाई अपने नाम की थी. वहीं वर्ल्डवाइड फ्रेंचाइज की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. लेकिन अब जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन फ्रेंचाइज की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है. 

जैक लिपोव्स्की द्वारा निर्देशित, यह हॉरर फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइज की छठी किस्त है. 16 मई को रिलीज होने पर फिल्म को काफी पॉजीटिव रिव्यू मिला था. यहां तक ​​कि टिकट खरीदने वाले दर्शकों के बीच भी इसकी चर्चा काफी अच्छी और पॉजीटिव मिली. इसने फिल्म को घरेलू और विदेशी दोनों ही बाजारों में शानदार कमाई करने में मदद की.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो वर्ल्डवाइड फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स ने 1200 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 34.83 करोड़ तक पहुंचा है, जो कि बिना प्रमोशन के बावजूद काफी अच्छा कहा जा सकता है. 

बता दें, द फाइनल डेस्टिनेशन ने 186.16 मिलियन डॉलर कमाई की है. जबकि दूसरे नंबर पर 157.88 मिलियन डॉलर के साथ फाइनल डेस्टिनेशन 5 है. वहीं फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स  121.17 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर है. लेकिन 118.89 मिलियन डॉलर फाइनल डेस्टिनेशन 3, 112.88 मिलियन के साथ फाइनल डेस्टिनेशन और 90.94 मिलियन के साथ फाइनल डेस्टिनेशन 2 को इस साल रिलीज हुई फिल्म ने पीछे छोड़ा है. 


गौरतलब है कि फिल्म के मेकर्स ने ऑडियंस रिव्यू का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दर्शक चीखते चिल्लाते और डर के मारे उछलते हुए नजर आए थे, जिसके बाद कहा गया कि कमजोर दिल वाले इस फिल्म को देखने से बचें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com