
भारत में लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण चल रहा है, ऐसे में लगातार लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रवासी मजदूर लगातारतसरकार से अपने गांव में वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, सरकार भी मजदूरों की सहायता कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने घरों का रास्ता पैदल तय करने को मजबूर हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. एक्टर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. ट्विटर के जरिए भी लोग सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) से मदद मांग रहे हैं.
Wish u a happy journey bhai बोला था ना कल माँ के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुँच कर सबको सलाम कहना। https://t.co/eGhdAXYtlW
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
हाल ही में एक शख्स ने गाड़ी में बैठने के बाद एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को ट्वीट करके धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सोनू सूद सर हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं, आप बेफिक्र रहिए. मैं आपको अपडेट करता रहूंगा, लव भैया." सोनू सूद ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "हैप्पी जर्नी भाई, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे. बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना."
बता दें, संकट के इस समय में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं. एक्टर ऐसा करके पहले भारतीय सेलेब्रिटी बनें हैं, जो प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसा करने वाले वह पहले सेलेब्रिटी बने हैं. एक्टर के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं