
पठान ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार
शाहरुख खान स्टारर पठान ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं. रिलीज के चौथे दिन पठान ने भारत में 265 करोड़ रुपये और विदेशों में 164 करोड़ रुपये कमाए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि पठान ने कुल 429 करोड़ कमा लिए हैं. हिंदी में पठान ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने अर्धशतक का आंकड़ा छू लिया है - केवल चार दिनों में 212.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. पठान अब केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ते हुए 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. चौथे दिन हिंदी वर्जन का बिजनेस 51.50 करोड़ रुपये रहा. वहीं तेलुगु और तमिल वर्जन ने 7.50 करोड़ कमाए.
‘PATHAAN': ₹ 429 CR WORLDWIDE *GROSS* IN 4 DAYS… #Pathaan WORLDWIDE [#India + #Overseas] *Gross* BOC… *4 days*…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2023
⭐️ #India: ₹ 265 cr
⭐️ #Overseas: ₹ 164 cr
⭐️ Worldwide Total *GROSS*: ₹ 429 cr
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/Qd8xriCFvX
यह भी पढ़ें
'झूमे जो पठान' पर शाहरुख खान ने वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ किया धासू डांस, अंबानी इवेंट के दूसरे दिन सामने आया INSIDE VIDEO
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान की लेटेस्ट तस्वीरों पर किया कमेंट, फैंस भी कर रहे आर्यन खान से तुलना
शाहरुख खान की 'जवान' की शूटिंग पूरी होते ही फैन्स का हंगामा, पोस्टर से अंडरवाटर शूटिंग तक की फोटो वायरल
तरण आदर्श ने दुनिया भर में कलेक्शन का रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, "'पठान' 429 करोड़ दुनिया भर में. भारत: 265 करोड़, विदेश: 164 करोड़ दुनिया भर में कुल: 429 करोड़." एक अन्य ट्वीट में भारत में पठान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा, "पठान इतिहास को फिर से लिख रही है... चार दिनों में तीसरी बार नया रिकॉर्ड.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि पठान अपना पहला हफ्ता ऐतिहासिक नोट पर खत्म करेगी. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं.