बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान चार साल बाद 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. उनकी फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. विदेशों में फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी तक इस फिल्म की बुकिंग इंडिया में शुरू नहीं हुई है, लेकिन फिल्म पठान का इंतजार कर रहे दर्शकों का जल्द इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि इंडिया में इस फिल्म की बुकिंग कौन सी तारीख से शुरू होगी इसकी घोषणा हो चुकी है.
फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू होगी, यानी रिलीज से पांच दिन पहले. इस बात की जानकारी यश राज फिल्म्स के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दी है. उन्होंने कहा है कि पठान के लिए एडवांस बुकिंग 20 जनवरी को इंडिया में हिंदी, तमिल और तेलुगु में सामान्य 2डी संस्करण से शुरू हो जाएगी. इस फिल्म को IMAX, 4DX, D BOX और ICE फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा.
#Xclusiv... ‘PATHAAN' RUN TIME... #Pathaan certified 'UA' by #CBFC on 2 Jan 2023. Duration: 146.16 min:sec [2 hours, 26 min, 16 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2023
⭐ Theatrical release date: [Wednesday] 25 Jan 2023. pic.twitter.com/3Ue8oXmBni
गौरतलब है कि सीबीएफसी की ओर से शाहरुख खान की फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया गया है. वहीं यह फिल्म कुल 146.16 मिनट यानी 2 घंटे, 26 मिनट, 16 सेकंड की होगी. बीते दिनों फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें शाहरुख खान का शानदार एक्शन अंदाज देखने को मिला था. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं उनका साथ डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और गौतम रोडे देंगे. फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो किरदार में नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं