
- पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के लिए भावुक नोट लिखा है.
- इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए पलों का वीडियो शेयर किया .
- पराग ने लिखा, "मैं तुमसे हर जीवन में प्यार करूंगा"
- वीडियो में दोनों के अनदेखे पलों की झलक दिखाई गई है
एक्टर पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के लिए एक भावुक नोट लिखा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों की यादों को वीडियो में शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,परी मैं तुम्हें हर बार पाऊंगा जब तुम पैदा होगी और मैं तुम्हें हर जीवन में प्यार करूंगी. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं मेरी गुंडी मेरी छोकरी. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस और सेलेब्स हार्ट इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में शेयर की गई तस्वीरों में पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला के कुछ अनदेखे पलों की झलक देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों को देख फैंस का कहना है कि वह बेहद प्यारा कपल था. वहीं कुछ फैंस इस पोस्ट को देख इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.
इससे पहले पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के निधन पर एक तस्वीर के साथ लिखा, “शेफाली - हमेशा के लिए कांटा लगा - जो दिखने में जितनी खूबसूरत लगती थी, उससे कहीं बढ़कर थी. वह शान से लिपटी आग थी - तेज, केंद्रित और जोश से भरी हुई. एक ऐसी महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी.”
गौरतलब है कि शैफाली का निधन कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट के बाद हुआ था. पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके के एक अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आगे की औपचारिकताओं के लिए उनके शव को अंधेरी के कूपर अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि अभी एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नही आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं