कालीन भैया लोगों से करेंगे वोट करने की अपील, चुनाव आयोग ने बनाया नेशनल आइकॉन

पंकज त्रिपाठी को भारत निर्वाचन आयोग का 'नेशनल आइकन' बनाया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में यह घोषणा की. पंकज मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, मिमी और न्यूटन जैसी फिल्मों और शो में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

कालीन भैया लोगों से करेंगे वोट करने की अपील, चुनाव आयोग ने बनाया नेशनल आइकॉन

पंकज त्रिपाठी बनें भारत निर्वाचन आयोग के 'नेशनल आइकन'

नई दिल्ली :

पंकज त्रिपाठी को भारत निर्वाचन आयोग का 'नेशनल आइकन' बनाया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में यह घोषणा की. पंकज मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, मिमी और न्यूटन जैसी फिल्मों और शो में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह पहले से ही ईसीआई के लिए एक स्टेट आइकन थे. एक्टर की तारीफ करते हुए सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय आइकन बनाने का निर्णय देश भर में व्यापक अपील और उनकी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए किया गया था.

दर्शकों को संबोधित करते हुए पंकज त्रिपाठी ने पहली बार मतदाता बनने की अपनी यादें ताजा कीं. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया ने उन्हें न केवल मतदान का अधिकार दिया, बल्कि लोकतंत्र में योगदान देने वाली आवाज के रूप में सम्मान का भी अधिकार दिया. एक्टर ने सभी युवा मतदाताओं चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने का भी आग्रह किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंकज लगभग दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. ओमकारा, धर्म और आक्रोश जैसी फिल्मों में काम कर चुके पंकज अनुराग कश्यप की 2012 में आई कल्ट क्लासिक गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी के रोल में दिखे. मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस जैसे वेब शो में वह काफी पसंद किए गए.