पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में छुट्टियां मना रहे हैं. वह अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ चार दिनों से छुट्टियां मना रहे हैं. हमेशा ऐसा संयोग होता है कि पंकज त्रिपाठी अपनी फ़िल्म रिलीज होने से पहले अपने गांव माता-पिता का आशीर्वाद लेने ज़रूर आते है, लेकिन इस बार वे शेरदिल रिलीज होने के बाद अपने घर माता-पिता व बड़े भाई का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं.
बिहार में अपने पैतृक गांव पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, लिट्टी-चोखा और ट्यूबवेल में नहाने का ले रहे आनंद #Bihar #PankajTripathi #Bollywood pic.twitter.com/CIS4ZJUFAC
— NDTV India (@ndtvindia) July 12, 2022
उनके पिता का नाम पंडित बनारस तिवारी और मां का नाम हेमवती देवी है. पिछले 4 दिनों से वे अपने गांव में अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गंवही अंदाज में ग्रामीणों के साथ खूब इंजॉय किया. उन्होंने परिवार के साथ खुद लिट्टी-चोखा बनाया और खाया. सुबह-सुबह गांव वाले अंदाज में बोरवेल में भी नहाए.
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार वे 6 माह बाद गांव आये है. गांव में वो अपने माता पिता व बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आये है. शहर के भागमभाग के निकलकर वो अपने गांव आये हैं. यहां इत्मिनान है, लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी आनेवाली फिल्मों में फुक्रे 3, ओ माई गॉड 2, वेव सीरीज मिर्जापुर 3 जल्द रिलीज होने वाली है.
बता दें कि चर्चित वेब सीरिज मिर्जापुर में कालीन भइया का रोल निभाने वाले बॉलिवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी हाल ही में सपरिवार काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेक मंगलकामना की. इस दौरान पंकज त्रिपाठी और उनका परिवार बेहद साधारण परिवेश में दिखा. पंकज जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और अपने परिवार के बेहद करीब हैं.
VIDEO: "मैं नहीं जानती थी मिताली राज भरतनाट्यम डांसर थीं": तापसी पन्नू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं