मशहूर गायक और संगीतकार अदनान सामी (Adnan Sami) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रखते नजर आ जाते हैं. सिंगर को पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल करने की कोशिश भी करते हैं, जिसका अदनान (Adnan Sami Twitter) बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं. हाल ही में अदनान सामी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 'निहारी' का फोटो शेयर किया था, जो उनकी बीवी ने बनाया था. इस फोटो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन भी बड़ा ही प्यारा लिखा. अदनान के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी यूजर ने उन्हें ट्रोल करने के लिए लिखा, "पाकिस्तान की नेशनल डिश खाने के लिए शुक्रिया."
Mmmm... ‘Nihari' cooked with love by Roya jan!! Deeeeliciouus!!!????????????????????????
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) July 20, 2020
.@RoyaSamiKhan #wife #wifey #love #food #foodporn #foodphotography #foodstagram #foodie #life #family #familyfirst #familytime #india pic.twitter.com/GrfqrFKnC6
ट्रोलर के इस कमेंट पर अदनान (Adnan Sami) ने रिएक्ट करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "हां, यह उत्तर प्रदेश से संबंध रखती है. इसका आविष्कार लखनऊ में हुआ था. तो भारतीय व्यंजन पाकिस्तान की नेशनल डिश है. बिल्कुल उर्दू की तरह जो मूल रूप से भारत का ही है. लगे रहो..." अदनान सामी के इस जवाब पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Ummm... It belongs to Uttar Pradesh & was invented in Lucknow! So you have an Indian dish as Pakistan's ‘National Dish'... Just like Urdu which also is originally from India... Etc etc! Carry on!https://t.co/SmLJqMvdBU
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) July 21, 2020
बता दें, अदनान सामी (Adnan Sami) को कुछ साल पहले ही भारत की नागरिकता मिली है, जिसके कारण अकसर पाकिस्तानी नागरिक उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते रहते हैं. हालांकि, अदनान सभी ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब देते हैं. अपनी सिंगिंग से अलग अदनान सामी (Adnan Sami Twitter) सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं