विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

केएल राहुल-अथिया की शादी में मिले गिफ्ट्स को लेकर दो पाकिस्तानी न्यूज एंकर में छिड़ी मजेदार बहस, देखकर हंसी नहीं होगी कंट्रोल 

दो पाकिस्तानी न्यूज एंकर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे राहुल और अथिया की शादी में मिले गिफ्ट्स पर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. 

केएल राहुल-अथिया की शादी में मिले गिफ्ट्स को लेकर दो पाकिस्तानी न्यूज एंकर में छिड़ी मजेदार बहस, देखकर हंसी नहीं होगी कंट्रोल 
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
नई दिल्ली:

हाल ही में क्रिकटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी हुई है. दोनों की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी जमकर वायरल हुए. केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की शादी की चर्चा सिफ देश नहीं, बल्कि विदेशों में भी हुई. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी राहुल और अथिया की शादी को लेकर खूब खबरें चलीं. इसी बीच दो पाकिस्तानी न्यूज एंकर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे राहुल और अथिया की शादी में मिले गिफ्ट्स पर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में आप एक महिला और एक पुरुष एंकर को देख सकते हैं. दोनों अथिया और राहुल की शादी में मिले गिफ्ट्स पर बात कर रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि किसने क्या गिफ्ट दिया और उसकी कीमत कितनी थी. वीडियो में महिला एंकर बताती है कि सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी को तोहफे में 5 करोड़ का घर गिफ्ट किया है, जिस पर उन्हें को एंकर करेक्ट करते हुए कहता है 5 नहीं 50 करोड़. इसके बाद वे बताते हैं कि सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त सुनील शेट्टी की बेटी को एक महंगी गाड़ी तोहफे में दी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 64 लाख है. इसी तरह से वे आगे बताते हैं कि बाकी सेलेब्स ने न्यूली वेड कपल को क्या गिफ्ट दिया है. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, मजेदार. मन का दर्द शब्दों में झलक पड़ा". तो एक अन्य ने लिखा है, "इससे ज्यादा मज़ेदार डबल एंकर बुलेटिन नहीं देखा... 😀😀". एक और लिखते हैं, "गिनती भूल गए गिफ्ट्स गिनते रहिए". एक और यूजर ने लिखा है, "इनके यहां लाइट नहीं है...पानी नहीं है और टॉपिक देखो". 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com