इस ईद पर आप कुछ पाकिस्तानी सीरियल्स को देखते हुए अपने दिन को खास बना सकते हैं. ईद के जलसे को और शानदार बनाने के लिए ‘जिंदगी' ने देखने लायक कंटेंट पेश किया है, जिसे आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं. आपको बताते हैं पांच ऐसे सीरियल्स जिनका आप फुर्सत में बैठकर लुत्फ ले सकते हैं.
चुपके चुपके, जिंदगी (डी2एच सर्विस)
दानिश नवाज के डायरेक्शन से सजा ये एक रोमांटिक कॉमेडी सीरियल है. जो कहानी है एक ऐसे शख्स की जिनकी दो बेगमे हैं. अब दोनों के बीच कैसे ताल्लुकात हैं. दोनों के बीच कैसी खटपट होती है, घर परिवार में क्या घटता है. बस इसी के इर्द गिर्द घूमती है इस पाकिस्तानी ड्रामा की कहानी.
मी रक्सम, जिंदगी (डी2एच सर्विस)
ये ऐसे प्रेमी प्रेमिका की कहानी है जो बचपन से एक दूसरे को चाहते हैं. लेकिन प्रेमिका सादिया की शादी एक मौलवी से कर दी जाती है. इसके बाद दोनों की लाइफ में क्या क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं और किस तरह रिलेशनशिप आगे मोड़ लेती है. उसी पर ये ड्रामा बेस्ड है.
कही अनकही, जिंदगी (डी2एच सर्विस)
शैरी, जोया और अनम ये तीन करेक्टर हैं, जिनके इर्द गिर्द इस पाकिस्तानी ड्रामा शो की कहानी घूमती है. इसमें से दो दोस्त अमीर हैं जबकि एक दोस्त गरीब है. ये ड्रामा इमोशन्स, प्यार, नफरत और गुस्से के खूबसूरत मिक्स है, जो बहुत सारे उतार चढ़ाव से भी भरपूर है.
धूप की दीवार, जिंदगी (जी5)
एक हिंदुस्तानी सैनिक और एक पाकिस्तानी डॉक्टर का प्यार कैसे परवान चढ़ता है, ये देखना है तो आप जी 5 पर मौजूद ये वेब सीरीज देख सकते हैं. शो इमोशन्स और संवेदनाओं से भरपूर है. अगर आप जज्बात जगाने वाले शो देखना पसंद करते हैं तो ये वेब सीरीज देख सकते हैं..
एक झूठी लवस्टोरी, जिंदगी (जी5)
ये शो एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी है. इसमें दो ऐसे शख्स हैं जिन्हें एक दूसरे में कोई इंटरेस्ट नहीं है. इसलिए फेक आइडेंटिटी के साथ सोशल मीडिया पर सही मैच तलाश रहे हैं. लेकिन तकदीर ऐसे मोड़ पर लाती है कि ये मिसमैच कपल फिर एक साथ हो जाता है.
प्रिंटेड स्लिट ड्रेस में दिखा सुहाना खान का 'किलर' लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं