भारत में बॉलीवुड और साउथ में कॉन्टेंट को लेकर बयानबाजियां चल रही हैं. कहा जा रहा है कि कॉन्टेंट के दम पर साउथ कि फिल्में हिट हो रही हैं. इसी बीच अब पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री पर भी कॉन्टेंट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहां हाल ही में बड़े स्टार्स की 5 फिल्में रिलीज हुई, जिसमें एक इंग्लिश मीडियम फेम सबा कमर की भी एक फिल्म है. ये सभी फिल्में रिलीज के बाद औंधे मुंह गिरी, पाकिस्तानी दर्शक इन फिल्मों को छोड़ कर हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस(Doctor Strange in the Multiverse of Madness) देख रहे हैं.
We want content that is not related to TV Dramas. Jawani Phir Nahi Ani both parts are the Cinema Material that's why the house is full.
— Aleem Khan (@AleemSadozai) May 10, 2022
You can call this a Bad representation of a drama company. Because these are some characters that we can see in drama. 1/6
फिल्म ने पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 3400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया लिया है, लेकिन पाकिस्तान में तो अलग ही हालात हैं. वहां तो यह फिल्म एकतरफा राज कर रही है. आलम यह है कि वहां के फिल्म मेकर्स को मिनिस्ट्री से गुहार लगानी पड़ी.
You can't force public to watch your movies. If there is a better movie then people deserve to watch it. They are spending money to get entertained, they are not responsible for producer's loss.
— Hassan Raza (@03HassanR) May 9, 2022
डॉक्टर स्ट्रेंज 2 के चलते पाकिस्तान में ईद पर रिलीज़ हुई पांच फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिले. ज्यादातर थिएटरों और मल्टिप्लेक्स में डॉक्टर स्ट्रेंज दिखाई जा रही है. महामारी के बाद ईद के मौके पर पाकिस्तान में पांच फिल्में रिलीज़ की हुई, जिनमें इनमें एक पंजाबी और चार उर्दू फिल्में हैं. ये फिल्में वीकेंड पर चल रही थी, लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज 2 रिलीज़ होते ही इस फिल्म को तवज्जो मिलनी शुरू हो गई.
Releasing Doctor Strange could have waited for a few days. The last thing we need when the industry is finally opening up after two years is some foreign film hijacking our screens and relegating us in a corner. Home grown cinema has more right any day. @CMShehbaz @Marriyum_A pic.twitter.com/xtzO1o5QLg
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) May 9, 2022
यूजर्स ने कॉन्टेंट पर उठाए सवाल
वहां के दर्शकों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फिल्म मेकर से सवाल किया है, यह क्रेजी लगेगा, लेकिन क्या आपने अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश की. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, अब दर्शकों को वैराइटी मिल रहा है और टेस्ट भी बदला है. तुम्हारी फिल्में कभी भी रिलीज करों नहीं चलेगी. इसकी वजह है कॉन्टेंट. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- खराब कॉन्टेंट के लिए हम पैसा क्यों खर्च करें, सिर्फ इसलिए कि वो पाकिस्तानी हैं.
इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं