विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

पाकिस्तान में भी फिल्मों के कंटेंट को लेकर उठे सवाल, पाक की फिल्में छोड़ कर Doctor Strange देख रहे दर्शकों ने कहा- खराब कटेंट पर क्यों खर्च करें पैसा ?

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री पर भी कॉन्टेंट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहां हाल ही में बड़े स्टार्स की 5 फिल्में रिलीज हुई, सभी फिल्में रिलीज के बाद औंधे मुंह गिरी.

पाकिस्तान में भी फिल्मों के कंटेंट को लेकर उठे सवाल, पाक की फिल्में छोड़ कर Doctor Strange देख रहे दर्शकों ने कहा- खराब कटेंट पर क्यों खर्च करें पैसा ?
पाकिस्तानी फिल्मों के कॉन्टेंट पर उठे सवाल
नई दिल्ली:

भारत में बॉलीवुड और साउथ में कॉन्टेंट को लेकर बयानबाजियां चल रही हैं. कहा जा रहा है कि कॉन्टेंट के दम पर साउथ कि फिल्में हिट हो रही हैं. इसी बीच अब पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री पर भी कॉन्टेंट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहां हाल ही में बड़े स्टार्स की 5 फिल्में रिलीज हुई, जिसमें एक इंग्लिश मीडियम फेम सबा कमर की भी एक फिल्म है. ये सभी फिल्में रिलीज के बाद औंधे मुंह गिरी, पाकिस्तानी दर्शक इन फिल्मों को छोड़ कर हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस(Doctor Strange in the Multiverse of Madness) देख रहे हैं. 

फिल्म ने पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 3400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया लिया है, लेकिन पाकिस्तान में तो अलग ही हालात हैं. वहां तो यह फिल्म एकतरफा राज कर रही है. आलम यह है कि वहां के फिल्म मेकर्स को मिनिस्ट्री से गुहार लगानी पड़ी. 

डॉक्टर स्ट्रेंज 2 के चलते पाकिस्तान में ईद पर रिलीज़ हुई पांच फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिले. ज्यादातर थिएटरों और मल्टिप्लेक्स में डॉक्टर स्ट्रेंज दिखाई जा रही है. महामारी के बाद ईद के मौके पर पाकिस्तान में पांच फिल्में रिलीज़ की हुई, जिनमें  इनमें एक पंजाबी और चार उर्दू फिल्में हैं.  ये फिल्में वीकेंड पर चल रही थी, लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज 2 रिलीज़ होते ही इस फिल्म को तवज्जो मिलनी शुरू हो गई. 

यूजर्स ने  कॉन्टेंट पर उठाए सवाल 

वहां के दर्शकों ने  सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फिल्म मेकर से सवाल किया है, यह क्रेजी लगेगा, लेकिन क्या आपने अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश की. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, अब दर्शकों को वैराइटी मिल रहा है और टेस्ट भी बदला है. तुम्हारी फिल्में कभी भी रिलीज करों नहीं चलेगी. इसकी वजह है कॉन्टेंट. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- खराब कॉन्टेंट के लिए हम पैसा क्यों खर्च करें,  सिर्फ इसलिए कि वो पाकिस्तानी हैं. 
 

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com