
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जाफरी (Sana Jafri), रासती फरूक (Raasti Farooq) और अदील अफजल स्टारर 'गिद्ध (Gidh)' प्ले को फैन्स की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. यह प्ले दो महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है, जो पितृसत्तात्मक समाज के कारण एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं और अपने दुखों को साझा करती हैं. शो को लेकर हाल ही में सना जाफरी (Sana Jafri Interview) ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को साझा किया है.
-गिद्ध में काम करने का आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
'गिद्ध (Gidh)' में काम करने का एक्सपीरियंस एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए काफी फुलफिलिंग था. इस प्ले में सारी क्रू महिलाएं थे. चाहे, डायरेक्टर हो या असिस्टेंट डायरेक्टर. तो जब हम सबकी एनर्जी एक साथ मिली, तो वह काफी संतोषजनक था. और एक एक्टर के तौर पर मेरा एक्सपीरियंस भी काफी शानदार रहा, क्योंकि इस प्ले में मुझे वह अवसर मिला, जिससे मैं खुद को एक्सप्लोर कर सकूं और खुद को पूरी तरह से एक्सप्रेस कर सकूं.
-ये प्ले patriarchal society में दो महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है, तो इसके लिए आपने तैयारियां कैसे की?
क्योंकि हम एक पितृसत्तात्मक समाज का हिस्सा हैं और हम इस पितृसत्तात्मकता का हर रोज अलग-अलग तरीके से सामना करते हैं. एक समाज में रहते हुए महिलाओं के सामने बहुत सारी चुनौतियां होती हैं. तो रासती (Raasti Farooq) और मैं जो फिल्म में काम कर रहे थे, हमारी डायरेक्टर कंवल और इरम, हम सबके जो एक्सपीरियंस थे, उन सब पर हमने एक-दूसरे से बात की. जो चुनौतियां महिला होने के नाते इस समाज में हमने एक्सपीरियंस किए. हमने अपने मां और दादी के समय की भी बात की उन्हें किस तरह इस समाज में संघर्ष करना पड़ा, उनके सामने क्या चुनौतियां थीं. और समाज ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. तो यह सारी कहानियां हम आपस में शेयर करते थे. और उसके बाद जो कैरेक्टर हमें दिए गए थे, वह उनमें ढ़ालने की कोशिश किया करते थे.
-इस प्ले में ऐसा क्या खास था, जो इसके लिए आपने हां कहा?
जब कंवल ने मुझे फोन किया, तो मैं बहुत ज्यादा एक्साइटिड थी. क्योंकि मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी, उनकी कहानियां काफी अच्छी होती हैं, वह कभी जवाब नहीं देतीं बल्कि दर्शकों के मन में सवाल पैदा करती हैं. यह प्ले सलमा और सलिमा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों में ननद और भाभी का रिश्ता है. यह प्ले दर्शकों के मन में बड़े सवाल पैदा करता है.
-को-एक्टर्स के साथ काम के दौरान आपकी बॉडिंग कैसी थी?
मुझे लगता है कि मेरी जो को-एक्ट्रेस हैं रासती, अगर उनकी जगह कोई और होतीं, तो मैं उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाती, जैसा मैंने किया है. रासती ने सलिमा का किरदार अदा किया है. हम दोनों की कैमेस्ट्री बहुत अच्छी थी. हम अपने किरदार को एक-दूसरे के साथ काफी ज्यादा डिस्कस करते थे. हमने रिहर्सल के दौरान एक-दूसरे को समझने की काफी कोशिश की. वह एक एक्टर के तौर पर काफी अच्छी हैं. उनकी एनर्जी देखकर मुझे भी काफी पॉजिटिविटी मिलती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं