
Pakistan Super League ने Pawri गर्ल का नया वीडियो किया शेयर
Pawari गर्ल दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में Pawari Ho Rahi से मशहूर दनानीर मुबीन इस बार अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. और कह रही हैं ''यह मैं हूं, यह स्टेडियम है और यहां Pakistan Super League 6 हो रहा है''. वीडियो में दिख रही लड़की दनानीर मुबीन पार्टी शब्द की जगह पावरी (Pawri) कहा है जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यशराज मुखाते ने बेहद फनी तरीके से इस वीडियो को एडिट किया है.
यह भी पढ़ें
खिलाड़ियों को हुआ कोरोना, स्थगित हुआ PSL, हसन अली बोले - 'नज़र लग गई...' भारतीयों ने ऐसे किया Troll
PSL 2021: फाफ डु प्लेसिस ने अजीबोगरीब तरह से घुमाया बल्ला, गेंदबाज ने जाल में फंसाकर किया बोल्ड - देखें Video
PSL 2021: विकेट लेने के बाद इमरान ताहिर ने उतारकर फेंकी अपनी टी-शर्ट, गुस्से में ऐसे मनाया जश्न - देखें Video
#PawriHoRahiHai ???????? pic.twitter.com/nwj2ucTRuy
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2021
इससे पहले पावरी गर्ल दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) ने एक गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बॉलीवुड का फेमस गाना तेरा मेरा रिश्ता पुराना गाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दनानीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. दनानीर मोबीन पाकिस्तान Pakistan के पेशावर की रहने वाली हैं. दनानीर ने इसने खुद ही अपना वीडियो शेयर किया था, जो धड़ल्ले से वायरल हो गया.
आपको बता दें कि पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर (Pakistani influencer) दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का पावरी हो रही है #PawriHoRaiHai वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. हर तरफ लोग इसी की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि दनानीर मुबीन पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं. वह खुद के कंटेंट क्रिएटर बताती है.