पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शुक्रवार को एक यात्री विमान उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था. प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर दी है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार विमान में 107 लोग सवार थे और यह एयरबस A320 विमान था. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. इस खबर पर बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने रिएक्शन दिया है.
More tragic news. #PK8303 (an old #A320 plane, reg: AP-BLD) from Lahore to Karachi crashed a minute before landing.
— TANUJJ GARG (@tanuj_garg) May 22, 2020
It's fallen into several houses in Model Colony, near #Karachi's Jinnah airport.
Prayers.#Lahore #PIA #planecrash #aviation pic.twitter.com/eje93oELX9
तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने इस घटना का वीडियो पोस्ट किया और लिखा: "और दुखद खबर. # PK8303 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लाहौर से कराची जा रहा विमान लैंडिंग से एक मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कराची के जिन्ना हवाई अड्डे के पास स्थित मॉडल कॉलोनी में यह कई घरों पर गिरा. प्रार्थना." बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने इस तरह घटना पर दुख जताया है.
जीयो न्यूज की खबर के अनुसार विमान रनवे पर लैंड करने से ठीक एक मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान PK-303 लाहौर से चला था और कराची हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना मलिर के मॉडर्न कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में हुई. पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दिएखाए गए विजुअल्स में विमान के मलबे और इलाके के कुछ घरों में लगी आग देखी जा सकती है. धुएं का गुबार भी देखा जा सकता है.
न्यूज एजेंसी एएफपी ने पाकिस्तान के एविएशन आथॉरिटी के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर के हवाले से बताया, 'कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हम पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं कि उसमें कितने लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में 99 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं