
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया है. अब तक इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 8 लोगों के घायल होने की खबर है. सूचना के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया. इस कायराना हमले से हर कोई हैरान है. देश की बड़ी हस्तियों ने इस हमले की निंदा की है. पहलगाम हमले की निंदा करने वालों में फिल्मी सितारे भी शामिल है. अक्षय कुमार ने हमले की निंदा की है और हमले की चपेट में आए लोगों के लिए दुख जताया है.

I strongly condemn the heinous terror attack in Pahalgam. My thoughts are with the families who have lost their loved ones, and I wish strength and recovery to the injured.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 22, 2025
India stands united — in grief, in resolve, and in our commitment to uphold law, order, and national…
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पहलगाम में खतरनाक आंतकी हमला हुआ है. हैवानों ने मासूम लोगों को निशाना बनाया है. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.' सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का पोस्ट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई. इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह सचिव और आईबी प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जम्मू कश्मीर से उपराज्यपाल, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजी, सेना के अधिकारी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.
They killed our people in cold blood. This can't be forgiven, these terrorists need to know we are not staying quiet. We need to retaliate, I request our Prime Minister @narendramodi ji, Home Minister @AmitShah ji and Defence Minister @rajnathsingh ji to give them what they…
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 22, 2025
घायल पर्यटकों को पहलगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें गैर कश्मीरी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं.एक महिला ने बताया, "मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं." महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं