बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर उनकी भांजी श्रद्धा कपूर ने इंट्रेस्टिंग अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि उनकी मौसी की प्यारी आवाज में गाना आने वाला है. गाना भी ऐसा जो शायद आज भी हर किसी का फेवरिट होगा. जी हां, 'प्रेम रोग' फिल्म का गाना 'ये गलियां ये चौबारा.' श्रद्धा कपूर ने पोस्ट में लिखा है, मेरी खूबसूरत मासी और उनकी खूबसूरत आवाज. बहुत एक्साइटेड हूं. जल्द आ रहा है. इस पोस्ट के साथ ही श्रद्धा ने एक छोटा-सा मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसमें पद्मिनी के गाने की थोड़ी सी झलक दिख रही है साथ ही आवाज भी है. पोस्टर में लिखा है, पद्मिनी कोल्हापुरी की आवाज में.
आज पद्मिनी कोल्हापुरे का बर्थडे भी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, अपना फेवरिट गाना रीक्रिएट करके खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं. पद्मिनी ट्रडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वह छोटी बच्ची का हाथ पकड़े हैं अगले सीन में वह बच्ची बड़ी दिखती है. फिर पद्मिनी अकेले उदास खड़ी दिखाई देती हैं. 'ये गलियां ये चौबारा' गाने को लता मंगेशकर ने गाया है. गाना राज कपूर की फिल्म 'प्रेम रोग' से है.
आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं