
अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह और मलिक काफूर का किरदार निभाने वाले जिम सर्भ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कल हो रही है रिलीज
देशभर में मचा है हंगामा
जायकी की रचना पर है आधारित
Movie Review Film Padmaavat: जानें क्यों देखनी चाहिए संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत'
अलाउद्दीन और मलिक का रिश्ता था कुछ खास
फिल्म में ऐसे कई मौके हैं जब मलिक काफूर के दिल में अलाउद्दीन के लिए जलने वाली इश्क की आग नजर आती है. मलिक काफी हमेशा अलाउद्दीन के आस-पास रहता और उसके आदेश को फरमाने के लिए तैयार रहता. फिल्म में एक सिक्वेंस है जहां मलिक काफूर अलाउद्दीन से मलिका-ए-हिंद बनाने के लिए कहता है, और अलाउद्दीन उसे नजरअंदाज कर जाता है.
Video: पद्मावत विवाद- चित्तौड़गढ़ में महिलाओं ने दी आत्मदाह की धमकी
फिल्म पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई फिर एक याचिका, सोमवार को होनी है सुनवाई
अलाउद्दीन खिलजी जब अपनी बीवी मेहरून्निसां के साथ शयन कक्ष में होता है तो मलिक काफूर छिप-छिपकर उसे देखता है, और अपने जज्बातों को छिपाकर उन्हें निहारता है. 'पद्मावत' में एक सीन है जहां पर मलिक काफूर अलाउद्दीन को गाना सुनाकर बहलाता है, और अलाउद्दीन खिलजी भी उसका भरपूर लुत्फ लेता है. अलाउद्दीन नहाता है, और काफूर उसे एंटरटेन करता है. जब मलिक काफूर को यह पता चलता है कि अलाउद्दीन का असली प्यार वो नहीं बल्कि पद्मावती है तो वह थोड़ा परेशान हो जाता है. यही नहीं, मलिक काफूर ही अलाउद्दीन खिलजी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है.
इन 5 बातों से टूट जाएंगे 'पद्मावत' विरोधियों के दिल, राजपूत भी हो जाएंगे संजय लीला भंसाली के फैन
'पद्मावत' में ये बने हैं मलिक काफूर
'पद्मावत' में थिएटर आर्टिस्ट जिम सर्भ ने मलिक काफूर का किरदार निभाया है. जिम सर्भ थिएटर एक्टर-डायरेक्टर हैं. उन्होंने सबसे पहले अपनी पहचान सोनम कपूर की 'नीरजा' से बनाई थी. भारतीय रंगमंच में अपने योगदान के लिए 2015 में उन्हें फोर्ब्स इंडिया अंडर 30 लिस्ट में जगह दी गई थी. 30 वर्षीय जिम मॉडलिंग रैंप पर भी काफी फेमस हैं. जिम 'अ डेथ इन द गंज' और 'राब्ता' में भी दिख चुके हैं. इसके बाद वे 'संजू' में नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं