पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 19 मार्च की रात आठ बजे कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश दिया. इसमें पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' की अपील की. उन्होंने जनता से कहा है कि इस दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी लोग अपने घरों में रहेंगे. फिल्मों सितारों से लेकर दिग्गज हस्तियां इस समय घरों में बंद हैं, और कोरोनावायरस (Coronivirus) को फैलने से रोकने की मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं. बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Winner) जीत चुके साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी (Resul Pookutty) ने ट्वीट किया है. रेसुल पूकुट्टी ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के 'जनता कर्फ्यू' के फैसले पर अपना रिएक्शन कुछ इस तरह दिया है.
Dear #PMO Malayalees don't understand #JantaCurfew tell them there is #Hartal on Sunday... let them collect enough “beverages”!
— resul pookutty (@resulp) March 20, 2020
साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी (Resul Pookutty) ने पीएम मोदी (PM Modi) की 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' की अपील पर मलयाली लोगों को लेकर हल्का-फुल्का ट्वीट किया है. रेसुल पूकुट्टी ने लिखा है, 'प्रिय प्रधानमंत्री मलयालियों को जनता कर्फ्यू समझ नहीं आता है, उन्हें बताओ कि रविवार को हड़ताल है...उन्हें पर्याप्त मात्रा में 'पेय पदार्थ' जुटाने दें! रेसुल पूकुट्टी (Resul Pookutty) को 2009 में 'स्लमडॉग मिलियनेर' के लिए इयान टैप और रिचर्ड प्राइक के साथ संयुक्त रूप से बेस्ट साउंड मिक्सिंग के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने जहां 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा तो इसके साथ ही उन्होंने रविवार के दिन यानी 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस 'जनता कर्फ्यू' की अपील पर बॉलीवुड दिल खोलकर अपनी राय व्यक्त कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं