विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

Oscar 2025: कंगुवा से लेकर आडुजीवितम तक बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड की रेस में ये पांच भारतीय फिल्में

Oscar 2025 की नॉमिनेशन्स को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए 323 फिल्मों की एक लिस्ट जारी की गई है. इसमें 5 भारतीय फिल्में भी शामिल हैं.

Oscar 2025: कंगुवा से लेकर आडुजीवितम तक बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड की रेस में ये पांच भारतीय फिल्में
ऑस्कर की रेस में शामिल हो पाएंगी ये फिल्में ?
नई दिल्ली:

97वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बस दो महीने बचे हैं और एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल के ऑस्कर के लिए एलिजिबल 323 फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इनमें से 207 फिल्में प्रेस्टीजियस बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए सभी जरूरतें पूरी करती हैं. इस लंबी लिस्ट में पांच भारतीय फिल्में भी शामिल हैं. ये फिल्में अगर आगे बढ़ पाती हैं तो दुनियाभर में नाम कमा कर हमारे देश का नाम रोशन कर सकती हैं. इस लिस्ट में तीन साउथ की फिल्में हैं और दो हिंदी की.

अब फिल्मों के नाम भी चलिए बता ही देते हैं. सबसे पहले सूर्या की कंगुवा की बात करते हैं ये फिल्म भी लिस्ट में शामिल है. ये अपने असल वर्जन यानी कि तमिल में ही इस रेस में शामिल हुई. इसके अलावा द गोट लाइफ यानी आजुजीविथम को भी लिस्ट में रखा गया है. खास बात ये है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को लिस्ट में जगह मिली. साल 2024 में आई संतोष को भी चुना गया है. इस फिल्म में लीड रोल में शाहना गोस्वामी लीड रोल में हैं. हिंदी की एक और फिल्म जो इन 207 फिल्मों में शामिल है वो है स्वातंत्र्य वीर सावरकर. रणदीप हुड्डा की ये फिल्म भी ऑस्कर की रेस में शामिल हो सकती है. हाल में गोल्डन ग्लोब 2025 को लेकर सुर्खियों में रही ऑल वी इमैजिन एज लाइट (मलयालम) भी बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए बनाई गई लिस्ट में शामिल है.

नॉमिनेशन के लिए वोटिंग कल यानी 8 जनवरी, 2025 से शुरू होगा और 12 जनवरी, 2025 को खत्म होगी. ऑस्कर्स 17 जनवरी, 2025 को फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस करेंगे. भारतीय फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इनमें से कोई फिल्म नॉमिनेशन हासिल करती है या नहीं. ऑस्कर 2025 2 मार्च, 2025 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com