Operation Valentine Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर को टक्कर देने बॉक्स ऑफिस पर साउथ की कम बजट की ऑपरेशन वेलेंटाइन आई है, जिसकी कहानी भी पुलवामा अटैक पर बेस्ड है. इसके चलते साउथ या बॉलीवुड कौनसी फिल्म दर्शकों के दिलों में उतरती है. यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. लेकिन वरुण तेज की ऑपरेशन वेलेंटाइन का कलेक्शन दो दिनों में देखने लायक है. आइए आपको बताते हैं कलेक्शन की पूरी डिटेल...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ऑपरेशन वेलेंटाइन ने 1.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें 1.2 करोड़ तेलुगू और केवल 30 लाख हिंदी भाषा में था. वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा ओपनिंग डे के मुकाबले ज्यादा देखने को मिला. दरअसल, सेकंड डे फिल्म ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया, जिसके बाद भारत में कुल कमाई 3.75 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 करोड़ की तरफ बढ़ गया है. जबकि फिल्म केवल 40 करोड़ में बनी है.
वरुण तेज की फिल्म में एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म को तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. गौरतलब है कि वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की देशभक्ति से ओतप्रोत एक्शन एडवेंचर ड्रामा ऑपरेशन वेलेंटाइन 2019 में हुए पुलवामा अटैक के पहले और बाद में के हादसों को दिखाती है.
फाइटर की बात करें तो पुलवामा अटैक की कहानी पर बनी ऋतिक रोशन की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ बताया गया है, जिसने 25 जनवरी से अब तक भारत में 211.81 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि वर्ल्डवाइड 354.82 करोड़ की कमाई फिल्म कर चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं