![जब ऐश्वर्या राय ने बताया था कैसा होना चाहिए उनका पति, पागलपन की हद तक प्यार करने वाला और... जब ऐश्वर्या राय ने बताया था कैसा होना चाहिए उनका पति, पागलपन की हद तक प्यार करने वाला और...](https://c.ndtvimg.com/2025-02/5kv1fmb_aiish_625x300_10_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद खूबसूरत और शालीन हैं. जब पूरा देश उनका दीवाना था, तब उन्होंने अभिषेक बच्चन को अपना लाइफ पार्टनर चुना. दोनों ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की और दोनों बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता बनें. अभिषेक और ऐश्वर्या, जिन्हें कभी कपल गोल्स के रूप में जाना जाता था, अब अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अभिषेक बच्चन से शादी करने से बहुत पहले एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने अपने आइडियल पुरुष में उन गुणों के बारे में बताया था जो वह चाहती थीं. रेडिइफ के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि उनके आइडियल पुरुष को उनसे बेहद प्यार करना चाहिए, क्योंकि वह दिल से पूरी तरह रोमांटिक हैं. उन्होंने गरिमा के महत्व पर भी जोर दिया और कहा, 'मेरे आइडियल पुरुष को मुझसे पागलपन की हद तक प्यार करना चाहिए क्योंकि मैं इसे किसी और तरह से नहीं चाहूंगी. मैं दिल से पूरी तरह रोमांटिक हूं. फ्लर्टिंग नहीं, बल्कि रोमांस और इसमें काफी अंतर है. मुझे गरिमा पसंद है. यह इस दुनिया में दुर्लभ और अमूल्य, क्योंकि दुनिया दिखावटीपन से भरी हुई है.'
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का प्यार उमराव जान के सेट पर परवान चढ़ा, लेकिन उससे बहुत पहले अभिषेक ऐश्वर्या की खूबसूरती के कायल हो गए थे. जब वह उनसे पहली बार स्विट्जरलैंड में मिले थे, जहां वे एक फिल्म की शूटिंग की रेकी के लिए गए थे. ऐश्वर्या वहां बॉबी देओल के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म और प्यार हो गया की शूटिंग कर रही थीं. उमराव जान, गुरु और धूम 2 की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ समय बिताने के बाद, दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए प्यार बढ़ा. गुरु के प्रीमियर के दौरान, अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया.
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने तमिल फिल्म इरुवर से अपने करियर की शुरुआत की. ऐश्वर्या की पहली हिंदी फिल्म और प्यार हो गया थी. अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने कुछ यादगार फिल्मों में काम किया. जिनमें हम दिल दे चुके सनम, धूम 2, देवदास, चोखेर बाली, ऐ दिल है मुश्किल और जोधा अकबर जैसी फिल्में शामिल हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड को उनके योगदान के लिए वर्ष 2009 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं