भोजपुरी एक्ट्रेस नीतू चंद्रा
नई दिल्ली:
अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा ने 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर अपने यूट्यूब चैनल 'बेजोड़' पर एक गाना रिलीज किया है. एक बयान में कहा गया है कि 'अंखियां के पानी' नामक गाने को उनके भाई और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा ने निर्देशित किया है. इसका मकसद भोजपुरी भाषा और इसकी समृद्ध संस्कृति को उजागर करना है.
Baaghi 2 Trailer: एक्शन का जबरदस्त तड़का, टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगे कई बड़े स्टार
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Baaghi 2 Trailer: एक्शन का जबरदस्त तड़का, टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगे कई बड़े स्टार
नीतू ने कहा, मुझे इस पर बहुत गर्व हो रहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो प्रदर्शित कर मुझे अपनी मातृभूमि के प्रति प्यार दर्शाने का मौका मिला. मैं अपनी मातृभाषा को दर्शाना चाहती हूं ताकि पूरे विश्व को इसकी जीवंत और समृद्ध संस्कृति के बारे में जानकारी मिले. इस गाने के वीडियो को भारत, अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया में शूट किया गया है.On #MotherLanguageDay मातृभाषा दिवस पर "बेजोड़" के तरफ से एक बहुत ख़ास गाना| जे दुनिया भर के देश के लोग के मदद से बनल पहिला #भोजपुरी गाना बा | हमनी के अश्लील फूहड़ गावे वाला लोग के एक सन्देश दे रहल बानी | रउवा लोग भी सुनी आ सुनाई सभके | धन्यवाद https://t.co/yb72dHfL2b
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) February 21, 2018
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं