विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

ट्विटर पर PM मोदी-बिग बी के बाद इंडिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फॉलो करने वाले अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है.

ट्विटर पर PM मोदी-बिग बी के बाद इंडिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फॉलो करने वाले अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ 20 लाख पार कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तीन करोड़ 90 लाख) और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (तीन करोड़ 25 लाख) के बाद भारत में सबसे ज्यादा लोग शाहरुख खान को फॉलो करते हैं. 'जब हैरी मेट सेजल' अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के प्रति ट्विटर पर आभार प्रकट करते हुए अपनी नई फिल्म 'जीरो' की फोटो शेयर की है. इसमें वह 'बौने' अवतार में हैं.

ZERO में बौने बनकर नाचे शाहरुख खान तो ट्विटर पर लोगों कुछ ऐसे बनाया मजाक, देखें Tweets
 
शाहरुख खान ने प्रशंसकों को धन्यवाद कहते हुए ट्विटर पर लिखा, बहुत-बहुत प्यार! साल 2018 की अच्छी शुरुआत. ट्विटर पर तीन करोड़ 20 लाख के लिए शुक्रिया. आनंद एल राय निर्देशित फिल्म 'जीरो' में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

VIDEO: मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने खोले दिल के राज

(इनपुट भाषा से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com