विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

सिकंदर नहीं ये है सलमान की सबसे बड़ी फ्लॉप, डायरेक्टर ने छोड़ा फिल्म बनाना, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कहा गुडबाय

सलमान खान पिछले 30 सालों से बॉलीवुड में छाए हुए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म "मैंने प्यार किया" से की थी.

सिकंदर नहीं ये है सलमान की सबसे बड़ी फ्लॉप, डायरेक्टर ने छोड़ा फिल्म बनाना, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कहा गुडबाय
ना किसी का भाई किसी की जान, ना ही सिकंदर, ये है सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप
नई दिल्ली:

सलमान खान पिछले 30 सालों से बॉलीवुड में छाए हुए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म "मैंने प्यार किया" से की थी. यह फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. सलमान की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी भी थी जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में सलमान के साथ हॉलीवुड की एक अभिनेत्री मुख्य भूमिका में थी, फिर भी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई.

2007 में सलमान का करियर थोड़ा मुश्किल दौर से गुजर रहा था. उस समय शाहरुख खान और आमिर खान इंडस्ट्री में टॉप पर थे. ऐसे में सलमान लेकर आए फिल्म "मेरीगोल्ड". इस फिल्म को अमेरिकी निर्देशक विलार्ड कैरोल ने बनाया था. फिल्म में सलमान के साथ हॉलीवुड अभिनेत्री ऐली लार्टर लीड रोल में थीं. लेकिन सलमान और ऐली की जोड़ी भी इस फिल्म को हिट नहीं करा पाई और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

"मेरीगोल्ड" का बजट करीब 19 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने पहले दिन केवल 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर भारत में इसने सिर्फ 1.27 करोड़ रुपये कमाए, जबकि विदेशों में 2 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

विलार्ड कैरोल एक अमेरिकी फिल्ममेकर थे, जिन्होंने भारत आने से पहले "द रनस्टोन", "प्लेइंग बाय हार्ट" और "टॉम्स मिडनाइट गार्डन" जैसी फिल्में बनाई थीं. लेकिन "मेरीगोल्ड" उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. इसके बाद उन्होंने न तो कोई फिल्म बनाई और न ही लिखी. वहीं, ऐली लार्टर भी इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में दोबारा नजर नहीं आईं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अगली फिल्म "सिकंदर" 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है और इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com