विज्ञापन

अल्लू अर्जुन या रणबीर कपूर नहीं ये है भारत का सबसे सक्सेसफुल स्टार किड, 25 की उम्र में दे डाली थी दो ब्लॉकबस्टर

आज हम आपको जिस स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं उसने बहुत ही कम उम्र में करियर की शुरुआत की. इनके सिनेमा का विजन काफी फ्यूचरिस्टिक और एक्सपेरिमेंटल था.

अल्लू अर्जुन या रणबीर कपूर नहीं ये है भारत का सबसे सक्सेसफुल स्टार किड, 25 की उम्र में दे डाली थी दो ब्लॉकबस्टर
इस स्टार किड को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सुपरस्टार हुए हैं और कुछ ने शानदार रिकॉर्ड बनाए नए नए बेंचमार्क सेट किए. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बात करेंगे जो भारत में सबसे बड़ा था. वह बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्मी परिवारों में से एक से आते हैं जो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में है. सुपरस्टार ने 25 साल की उम्र में 2 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज के समय में बनाना आसान नहीं है खासकर स्टार किड्स के लिए. नहीं यहां हम रणबीर कपूर या अल्लू अर्जुन की बात नहीं कर रहे हैं.

ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि राज कपूर हैं. उन्होंने 1935 की फिल्म इंकलाब में एक छोटे से रोल के साथ शुरुआत की. लेकिन 1947 में फिल्म नील कमल से उनकी फिल्मी शुरुआत हुई तब से सुपरस्टार ने 60 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की. अपनी एक्टिंग और फिल्मों से उन्होंने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा. इसलिए आज भी उनके सिनेमा का जश्न मनाया जाता है.

राज कपूर का एक्टिंग करियर चार दशक से ज्यादा समय तक चला इसमें उन्होंने 5 ब्लॉकबस्टर, 1 सुपरहिट और 11 हिट फिल्में दीं. हालांकि साल 1949 में जब वे महज 25 साल के थे राज ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं- अंदाज और बरसात. इन फिल्मों ने तीन महीने के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दो साल बाद उन्होंने आवारा के साथ एक और ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दी.

राज कपूर की दो फिल्मों ने कान फिल्म महोत्सव तक गईं. ये फिल्में थीं आवारा और बूट पॉलिश. भले ही वे जीत नहीं पाईं लेकिन एक्टर को खूब तारीफें मिलीं. टाइम मैगजीन ने उनकी तारीफ की और लिखा 'विश्व सिनेमा में अब तक की टॉप 10 ग्रेट परफॉर्मेंस.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com