नोरा फतेही (Nora Fatehi) का सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी' सुपरहिट हो चुका है. 'मरजावां' के इस सॉन्ग में हमेशा की तरह नोरा फतेही ने कमाल का डांस किया है, और उनके डांस की जमकर तारीफ भी हो रही है. लेकिन नोरा फतेही ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला है जिसमें 'एक तो कम जिंदगानी' के बिहाइंड द सीन्स (BTS) को पेश किया गया है. इन वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं क्योंकि परदे पर मुस्कराती और शानदार अंदाज में डांस करती नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इसके लिए किस दर्द से गुजरी है, उसका इशारा इस डांस प्रैक्टिस वीडियो में मिल जाता है.
सलमान खान ने फैन्स को दे डाली सलाह, बोले- इस चीज का नहीं करें इस्तेमाल, वर्ना लीवर और किडनी...
नुसरत जहां अस्पताल से लौटीं घर, परिवार ने खारिज की 'ड्रग्स ओवरडोज' की सभी अफवाहें
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने वीडियो को अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर डाला है, और इसे लगभग 1.40 लाख बार देखा जा चुका है. नोरा फतेही ने इस वीडियो में 'एक तो कम जिंदगानी' से जुड़ी अपनी पूरी जर्नी दिखाई है. एक जगह नोरा फतेही हाई हील्स में डांस करती नजर आती हैं, और उसके बाद अपने हील्स खोलती हैं तो उनके पांव सूजे हुए और चोटिल नजर आते हैं. नोरा फतेही के चेहरे पर दर्द को साफ देखा जा सकता है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) इसी वीडियो में सॉन्ग को फिल्माने के दौरान भी लंगड़ाते हुए चलती नजर आती हैं. हालांकि वे बहुत ही परफेक्ट अंदाज में शॉट देती हैं, लेकिन शॉट देने के बाद उनके लंगड़ाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वे मेकअप रूम में बैठकर पांव को पानी में डालकर बैठ जाती हैं, और यहां भी चेहरे पर दर्द की रेखाएं साफ देखी जा सकती हैं. नोरा फतेही के इस वीडियो को फैन्स खूब देख रहे हैं, वैसे भी नोरा फतेही इन दिनों अधिकतर सुपरहिट सॉन्ग में अपने डांस का हुनर दिखाती नजर आ रही हैं.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं