
Nora Fatehi News: सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपने डांस से ग्लोबल सेंसेशन बनीं नोरा फतेही इन दिनों अपने इंटरनेशनल सॉन्ग Snake की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसे जेसन देरूलो ने गाया है. इस म्यूजिक वीडियो में नोरा लीड डांसर के रूप में नजर आ रही हैं. स्नेक को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. नोरा फतेही के स्नेक को यूट्यूब पर 87 मिलियन (आठ करोड़ 70 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब नोरा फतेही ने अपने इस सॉन्ग की BTS फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल पेज पर तीन फोटोग्राफ शेयर की हैं, जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- कैमरे के पीछे का जादू, हम चार्ट पर ऊपर बढ़ रहे हैं दोस्तों, चलो आगे बढ़ते हैं. हम आपसे प्यार करते हैं. इन तस्वीरों में नोरा कैमरे के सामने डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर जेसन और नोरा की यह बिहाइंड द सीन फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं.
नोरा फतेही और जेसन देरूलो ने हाल ही में अपने एल्बम का स्नेक सॉन्ग रिलीज किया, जो ग्लोबली छाया हुआ है. रिलीज के 24 घंटे में ही यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखें जाने वाले वीडियो में दूसरे नंबर पर आ गाया. इस गाने को यूट्यूब पर 86 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे फेमस डांसर में से एक हैं, जो कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी अपने डांस की वजह से जानी जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं