
नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस की फोटो हो या वीडियो, खूब वायरल भी होती हैं. अपने डांस से नोरा फतेही हमेशा धमाल मचाती नजर आती हैं. लेकिन उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उनकी मम्मी उनकी चप्पल से पिटाई करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में नोरा चश्मे के साथ स्वैग दिखा रही थीं, तभी उनकी मम्मी चप्पल फेंककर मारती हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने वीडियो में चश्मा पहनकर स्वैग दिखाती हैं, तभी उनकी मम्मी दूसरी तरफ से चप्पल फेंककर मारती हैं. हालांकि, इस वीडियो में मम्मी का किरदार खुद नोरा फतेही ने ही अदा किया है. इसके जरिए उन्होंने अरेबिक मम्मी का रिएक्शन बताने की कोशिश की है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. नोरा के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि इससे पहले भी नोरा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घर में मस्ती में डांस कर रही थीं, तभी उनकी मम्मी किचन से निकलकर चप्पल फेंककर मारती हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज नजर आ रही हैं. बीते हफ्ते नोरा ने न केवल इंजियाज बेस्ट डांसर को जज किया था, बल्कि अपने डांस से स्टेज पर खूब धमाल भी मचाया था. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाली हैं. आखिरी बार नोरा फतेही स्ट्रीट डांसर 3डी में अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं. नोरा फतेही ने कई फिल्मों में अपने गानों से धमाल मचाकर रख दिया है. कमरिया सॉन्ग से लेकर गर्मी सॉन्ग तक में नोरा फतेही का अंदाज देखने लायक था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं