विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

नोरा फतेही ने 'कुसु कुसु' सॉन्ग पर किया जोरदार बैली डांस, वायरल हुआ Video

फिल्म के इस ट्रैक की सफलता के बाद इसकी सिंगर (Zahrah S Khan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस गाने पर गजब का डांस करते दिखाई दे रही हैं. उनके नए गाने पर नोरा का ये डांस वीडियो विरल भयानी के इंस्टा अकाउंट से साझा हुआ है.

नोरा फतेही ने 'कुसु कुसु' सॉन्ग पर किया जोरदार बैली डांस, वायरल हुआ Video
नोरा फतेही का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

फिल्म का गाना 'कुसु-कुसु' देखने के बाद अब दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से फिल्म सत्यमेव जयते-2 का इंतजार है. ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म का गाना 'Kusu Kusu' बेहद पॉपुलर होता दिखाई दे रहा है. फिल्म के इस ट्रैक की सफलता के बाद इसकी सिंगर (Zahrah S Khan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस गाने पर गजब का डांस करते दिखाई दे रही हैं. उनके नए गाने पर नोरा का ये डांस वीडियो विरल भयानी के इंस्टा अकाउंट से साझा हुआ है. आपको बता दें की फिल्म में इस गाने पर नोरा फतेही ही स्क्रीन पर नजर आ रही हैं और उनके डांसिंग परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी हो रही है.. ऐसे में हिट हो रहे इस गाने की ओरिजनल सिंगर और डांसर को एक साथ देखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि चंद ही घंटों में इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है 

कुसु-कुसु ने लोगों को बनाया दीवाना
कई सुपरहिट गाने दे चुकीं नोरा को एक शानदार डांसर के तौर पर जाना जाता है. उनके चाहने वाले उनके डांसिंग टैलेंट के मुरीद हैं. हाल ही में रिलीज हुए सत्यमेव-2 में उनके डांस नंबर कुसु-कुसु में भी उनके डांस ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. गाने की इसी सफलता के जश्न के दौरान Nora Fatehi और इस गाने की सिंगर  Zahrah S Khan ने कुसु-कुसु की धुन पर गजब के डांस मूव दिखाए. हमेशा की तरह इस गाने में भी नोरा फतेही का बैली डांसिंग Style उनके फैन्स को बड़ा ही पसंद आ रहा है. साथ ही सिंगर ज़राह खान के डांस को भी काफी तारीफ मिल रही है. 

नोरा के डांस में दिखी हेलन जी की झलक
सत्यमेव जयते-2 के इस गाने के रिलीज होने के बाद कई लोग नोरा के इस डांस परफॉर्मेंस की तुलना हेलन से कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि नोरा के इस बेहतरीन डांस में डांसिंग लीजेंड हेलन की झलक दिखाई देती है.  नोरा इससे पहले सत्यमेव जयते-1 में भी दिलबर दिलबर गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. इसके अलावा बाटला हाउस के साकी-साकी गाने के लिए भी उन्होंने खासी तारीफें बटोरी थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: