सोशल मीडिया पर अपने डांस और स्टाइल से सभी की दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके डांस मूव्स के लोग दीवाने हैं. हाल ही में नोरा (Nora Fatehi) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक धामाकेदार वीडियो शेयर की है इस वीडियो में नोरा का स्टाइल काबिले तारीफ है. इस वीडियो में वे कॉल मी (Call Me Song) सॉन्ग पर गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. नोरा का ये स्टाइल देख फैंस का वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने शिमिरी गाउन पहनी हुई है जो हाई थाई स्लिट है. वहीं हैंगिंग इयरिंग और कर्ल हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि नोरा पहले तो कॉल मी सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देती नजर आती हैं इसके बाद वे गजब की वॉक करते हुए आगे की ओर बढ़ती हैं. नोरा (Nora Fatehi) की इस अदा के फैंस दीवाने हो गए हैं. वीडियो पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
नोरा (Nora Fatehi) अपने डांस के प्रैक्टिस वीडियोज आए दिनों अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा कि फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी. नोरा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म में नोरा का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं