बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस के लिए खूब जानी जाती हैं. उन्होंने अपने डांस से लोगों के दिलों में तो जगह बनाई ही है, साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब धूम मचाया है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने भी अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हाल ही में दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से डांस कॉम्पिटीशन करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों डांस करते हुए दोनों के एक्सप्रेशंस भी काफी लाजवाब लग रहे हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का यह वीडियो फ्रीकी डांस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों प्रतियोगिता के लिए तैयार रहती हैं और वरुण धवन के सॉन्ग फर्स्ट क्लास के शुरू होते ही नाचना शुरू कर देती हैं. पहले नोरा फतेही अपना डांस शुरू करती हैं और उसके बाद श्रद्धा कपूर भी उन्हें टक्कर देने के लिए तैयार नजर आती हैं. हालांकि, वीडियो में यह नजर आ नहीं आ रहा है कि दोनों में से जीत किसकी हुई. वीडियो में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही अपने कॉम्पिटीशन के साथ-साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के इस वीडियो को अभी तक 56 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कुछ लोग कमेंट में नोरा फतेही को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं तो कुछ लोग श्रद्धा कपूर का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर एक साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी. डांस पर आधारित इस फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इसके अलावा नोरा फतेही जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं