विज्ञापन

कबीर सिंह की एक्ट्रेस हैं ऋतिक रोशन की जबरा फैन, लेकिन फिल्म करनी है तो इस सुपरस्टार के साथ

वैसे तो निकिता दत्ता अक्षय कुमार, सैफ अली खान और शाहिद कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन एक ऐसा भी एक्टर है जिसके साथ निकिता दत्ता काम करने के लिए बेताब हैं. वैसे निकिता दत्ता किसी जमाने में ऋतिक रोशन की डाई हार्ड फैन रह चुकी हैं.

कबीर सिंह की एक्ट्रेस हैं ऋतिक रोशन की जबरा फैन, लेकिन फिल्म करनी है तो इस सुपरस्टार के साथ
इस एक्टर के साथ काम करने के लिए बेकरार हैं निकिता दत्ता
नई दिल्ली:

निकिता दत्ता इन दिनों ज्वेल थीफ बन कर अपने फैन्स का दिल भी चुरा रही हैं. इस हाइस्ट मूवी में निकिता दत्ता का बेहद दिलकश अंदाज नजर आया है. वैसे तो निकिता दत्ता अक्षय कुमार, सैफ अली खान और शाहिद कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन एक ऐसा भी एक्टर है जिसके साथ निकिता दत्ता काम करने के लिए बेताब हैं. वैसे निकिता दत्ता किसी जमाने में ऋतिक रोशन की डाई हार्ड फैन रह चुकी हैं. लेकिन जब काम करे की बात आती हैं तो वो किसी और एक्टर की जबरा फैन बन जाती हैं.

इस एक्टर के साथ काम करने की ख्वाहिश

निकिता दत्ता ने अपनी इस डिजायर के बारे में खुलकर बात की. एनडीटीवी से हुई एक चर्चा में निकिता दत्ता ने बताया वो किस स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने को बेताब हैं. इस सवाल पर निकिता दत्ता ने खुलकर कहा कि सिर्फ एक ही ऐसा स्टार है, जिसके साथ वो खुलकर काम करना चाहती हैं. वो एक्टर कोई और नहीं शाहरुख खान हैं. निकिता दत्ता हमेशा से ही ऋतिक रोशन की फैन रही हैं. लेकिन इंड्स्ट्री में कुछ साल बिताने के बाद ऋतिक रोशन का क्रेज सिर से उतर गया. हालांकि वो ऋतिक रोशन को अब भी पसंद करती हैं. लेकिन काम करने की ख्वाहिश शाहरुख खान के साथ है.

ऐसे बदला ख्याल

निकिता दत्ता ने बताया कि उन्हें एक प्रोग्राम में शाहरुख खान के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला. उस प्रोग्राम में और भी बहुत से लोग थे. उन सभी शाहरुख खान से मिलने के लिए उनकी वैनिटी वैन में भी भेजा गया था. तब निकिता दत्ता को लगा था कि ये नॉर्मल सी बाते हैं. लेकिन शाहरुख खान से मिलने के बाद उनके ख्याल बदल गए. निकिता दत्ता ने कहा कि जिस तरह से शाहरुख खान नए लोगों के साथ मिलते हैं और रिस्पेक्ट करते हैं. उसे देखकर वो उनकी फैन हो गईं. और, अब उनके साथ काम करना चाहती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com