
'न्यूटन' भारत में आज ही रिलीज हुई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्कर अवॉर्ड में भारत की तरफ से भेजी जाएगी 'न्यूटन'
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 26 फिल्मों में से चुना 'न्यूटन' को
भारत में आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है राजकुमार राव की 'न्यूटन'
यह भी पढ़ें: Movie Review: ये 5 बातें बनाती हैं Newton को मस्ट वॉच फिल्म
सी. वी रेड्डी की अध्यक्षता वाले फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने 26 भारतीय भाषाओं की फिल्मों में से 'न्यूटन' को चुना है. फिल्म के चुने जाने की खबर राजकुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Very happy to share this news that #NEWTON is India's official entry to the #OSCARS this year. Congratulations team.
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 22, 2017
यह भी पढ़ें: आखिर माजरा क्या है...? राजकुमार राव 'न्यूटन' के पोस्टर में लेकर भाग रहे हैं ईवीएम मशीन!
जहां यह फिल्म भारत में आज रिलीज हुई है, वहीं ‘न्यूटन’ का इसी साल जनवरी में बर्लिन फैशन फिल्म महोत्सव 2017 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर ने किया है. बर्लिन में हुए इस 67वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी इस फिल्म ने खूब वाहवाही लूटी थी. इसके अलावा इस फिल्म को CICAE आर्ट सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा भी जा सुका है.

यह भी पढ़ें: बर्लिन फिल्म महोत्सव में होगा राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ का वर्ल्ड प्रीमियर
‘न्यूटन’ में राजकुमार एक सरकारी कर्मचारी के किरदार में हैं जो हमेशा नियमों के मुताबिक चलता है. जिसके कुछ ऊसूल हैं और वे किसी भी कीमत पर उनको हमेशा लागू करता है. इस फिल्म में इलेक्शन और वोटिंग जैसे मुद्दे को बहुत ही सीधे-सादे लेकिन गहरे अंदाज में उठाया गया है. न्यूटन की ड्यूटी नक्सल प्रभावित इलाके में लगती है और वह हर काम कायदे से करना चाहता है.
VIDEO: फिल्म 'न्यूटन' के अभिनेता राजकुमार राव से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...