बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही अपने फैन्स के लिए एक थैंक्यू नोट भी लिखा है. नेहा ने फैन्स के लिए लिखा कि 'दिल को करार आया' को इतना प्यार देने के लिए बहुत शुक्रिया. इस म्यूजिक वीडियो के व्यूज 100 मिलियन पार हो चुके हैं. नेहा ने अपने इंस्टा पेज पर जो वीडियो शेयर किया है कि उसमें दिल को करार आया में नेहा के लुक के मेकिंग की भी झलक मिलती है. वीडियो में नेहा ब्लैक आउटफिट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं और फैन्स को उनका यह अंदाज खूब भा रहा है.
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो
नेहा शर्मा का वीडियो 'दिल को करार आया' करीब 1 साल पहले लॉन्च हुआ था और इस वीडियो में नेहा के साथ पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhartha Shukla) भी नजर आए थे. एक साल पहल लॉन्च हुए इस म्यूजिक वीडियो को अब 100 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और यासिर देसाई (Yasser Desai) ने आवाज दी है और इसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है.
नेहा के बिकिनी लुक ने इंटरनेट पर मचाई थी धूम
इससे पहले हाल ही में नेहा ने वाइट बिकिन में एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी. यह तस्वीर गोवा में क्लिक की गई थी. नेहा ने #goa #goadiaries जैसे हैशटैग के साथ इस तस्वीर को पोस्ट किया. नेहा इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है. वे जल्द ही कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी उनकी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' (Jogira Sara Ra Ra) भी आने वाली है और इस फिल्म में नेहा और नवाज के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री भी देखने को मिलेगी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है लेकिन कोविड आउटब्रेक के चलते फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है. नेहा ने बॉलीवुड में फिल्म क्रुक के साथ एंट्री की थी और इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद नेहा बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं