विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

एक्ट्रेस ने कहा प्रेग्नेंट हूं तो शो मेकर्स तुरंत किया बाहर, फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार के साथ हुआ ऐसा

एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान हुए एक एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया.

एक्ट्रेस ने कहा प्रेग्नेंट हूं तो शो मेकर्स तुरंत किया बाहर, फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार के साथ हुआ ऐसा
तस्वीर देखकर पहचाना कौन है ये एक्ट्रेस ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में कास्टिंग में आने वाली चुनौतियों पर बात की. उन्होंने खुलकर अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताया और उन पलों को याद किया जब उन्हें अपने वजन को लेकर कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. कई रोल ऐसे थे जिनके लिए नेहा को लेने के बारे में सोचा गया था लेकिन उन्हें आखिर मोमेंट पर एक वजह से बाहर कर दिया. उन्हें कुछ कैरेक्टर्स के हिसाब से अपना वजन कम करने की सलाह दी गई. उन्होंने खुलासा किया कि ये सब आसान नहीं था. यही चीजें हैं जो कभी कभी इंडस्ट्री के टफ स्टैंडर्ड्स को उजागर करती हैं.

मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया: नेहा धूपिया

जूम के साथ एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कहा, "जब मैं इंडस्ट्री में शामिल हुई तो एक स्टीरियोटाइप था जिसमें महिलाओं को फिट होना जरूरी है अगर आप उस सांचे में फिट नहीं होते है तो आप बहुत अच्छे नहीं हैं. अब हर कोई है इतना अलग है कि कास्टिंग बहुत ही रियल है. लेकिन आप जानते हैं कि चीजें अभी भी होती हैं. मुझे तेज मेरे शार्प फेस कट की वजह से फिल्म से निकाला गया है. इसके अलावा एक बार तो मेकर्स चाहते थे कि मैं 7 से 10 किलो वजन कम करूं लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती थी क्योंकि मुझे लगता था कि मैं बिल्कुल फिट हूं. इसलिए मुझे प्रोजेक्ट से आउट कर दिया गया.

उन्होंने आगे कहा, "जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मुझे उस शो से निकाल दिया गया जिसमें मैं थी और अगले 8 महीनों तक उस शो के शूट होने की कोई खबर नहीं थी. जब मैंने जाकर उन्हें बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं और बताया उन्हें बताया शूटिंग वैसे भी 8 महीने तक होती नहीं दिख रही है तो उन्होंने बस इतना कहा कि नहीं, हम आपके साथ काम नहीं करना चाहते. मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जिन्होंने अनुचित बातें कहीं और कीं लेकिन अब मैं ठीक हूं. उस वक्त ये बातें परेशान करती थीं.

नेहा धूपिया ने एक्टर्स को बॉडी ट्रांसफॉर्म करने या कुछ रोल के लिए खास जरूरतों को पूरा करने की जरूरत की बात की. खासकर एक्शन से भरपूर फिल्मों में जहां एक्टिवनेस मायने रखती है. हालांकि उन्होंने इंडस्ट्री में बदलते ट्रेंड्स की तारीफ की. उन्होंने इस बात की तारीफ की कि अब अलग अलग टैलेंट को अपने स्किल दिखाने का मौका मिलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com