
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का वीडियो वायरल
खास बातें
- मालदीव में पति और बेटी के साथ नेहा धूपिया मस्ती करती आईं नजर
- नेहा धूपिया का वीडियो हुआ वायरल
- नेहा धूपिया बेहद ग्लैमरस लुक में आईं नजर
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ मालदीव (Maldive) में छुट्टियां मना रही हैं. नेहा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और मालदीव से अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. इस वीडियो में नेहा धूपिया समुद्र के किनारे अपने पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ समुद्र किनारे मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंगद बेदी (Angad Bedi) अभी तक अपनी नई प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. वह हाल ही में फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने जाह्नवी कपूर के भाई का किरदार निभाया था. नेहा धूपिया ने भी फिल्म देवी और हेलिकॉप्टर ईला के बाद से कोई नई प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा नहीं है. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं और अक्सर बेटी मेहर के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) टॉक शो नो फिल्टर नेहा की मेजबानी करती है. उन्हें आखिरी बार प्रियंका बनर्जी की शॉर्ट फिल्म देवी में देखा गया था, जिसमें उन्होंने काजोल, श्रुति हासन, नीना कुलकर्णी और शिवानी रघुवंशी के साथ नजर आईं थीं. नेहा ने सिंह इज किंग, तुम्हारी सुलु, हिंदी मीडियम और लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई हैं. नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे और उनकी एक बेटी है जिसका नाम मेहर है.