रणबीर आलिया की शादी का सपना तो नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने कब से सजाया होगा. वहीं अब दोनों का ये सपना पूरा होने जा रहा है. वहीं शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मेंहदी लग गई है. वहीं मेंहदी की रस्म के बाद जैसे ही नीतू कपूर बाहर नजर आती हैं. पैपराजी आखिरकार उनसे सवाल पूछ ही लेते हैं. वहीं नीतू कपूर का जवाब भी आपका दिल खुश कर देगा. नीतू के साथ ही उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी नजर आती हैं.
यूं दिल खोलकर बोलीं नीतू
फंक्शन की बीच जैसे ही नीतू कपूर बाहर निकली हैं वैसे ही पैपराजी जैसे ही उनसे आलिया के बारे में पूछते हैं वे कहती हैं मैं क्या कहूं उसके बारे में आलिया बेस्ट है. वहीं पास में खड़ीं आलिया की ननद यानी की रिद्धिमा कपूर कहती हैं वह डॉल है. सबसे प्यारी. बता दें की ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.
बेटे की मेंहदी में यूं सजीं नीतू
वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है की नीतू कपूर हाथों में मेंहदी लगा कर लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में खड़ी हैं. उनके अंदाज से अंदाजा लगाया जा सकता है की वे बेटे की शादी से बेहद खुश हैं. वहीं रिद्धिमा कपूर भी अपने भाई की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं