
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की बायोपिक को लेकर अक्षय कुमार ने कही यह बात
खास बातें
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक्टर की पुरानी तस्वीर
- फैंस लगा रहे हैं नीरज की बायोपिक की उम्मीद
- 19 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय की फिल्म बेल बॉटम
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी शानदार जीत से इतिहास रच दिया है. जैवलिन थ्रो में उनके गोल्ड मेडल जीतने से देशभर में खुशी की लहर छाई हुई है. उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी है. ऐसे में 2018 में नीरज चोपड़ा का एक न्यूज पोर्टल को दिया गया इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे कहते हैं कि 'यह बहुत अच्छा होगा अगर उनकी बायोपिक बनाई जाए और वे चाहते हैं कि इस बायोपिक में उनका किरदार रणदीप हड्डा या अक्षय कुमार निभाएं.' इसी बीच अक्षय कुमार की एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें अक्षय हाथ में डंडा पकड़े खड़े हैं ऐसे में लोग मान रहे हैं कि वे जल्द ही नीरज चोपड़ा की बायोपिक में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें
लंबे समय तक बॉलीवुड में रहने के बावजूद इन 5 एक्टर के साथ कभी नजर नहीं आईं ये 9 एक्ट्रेस, कुछ तो इंडस्ट्री में कर रहे हैं 30 साल से काम
जमीन पर बैठ 'धड़कन' फिल्म का गाना गा रहा था शख्स, अंत में जो किया देख हंसी नहीं होगी कंट्रोल, लोग बोले- दिल टूटा है भाई का
अक्षय कुमार के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' करने से पहले रवीना टंडन ने रख दी थी ये शर्तें, किस न करने से लेकर ये थी बाकि कंडिशन
नीरज चोपड़ा की बायोपिक को लेकर कही ये बात
बता दें इन सभी के बीच अब एक्टर का रिएक्शन सामने आया है. अक्षय कुमार कहते हैं कि यह काफी पुरानी फिल्म 'सौगंध' की तस्वीर है. यह काफी फनी है. यहां तक कि लोग यह भी कह रहे हैं प्रोजेक्ट शुरू भी हो गया है. यह काफी मजेदार था, इसके आगे अक्षय ने अपनी बायोपिक को जोड़ते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा गुड लुकिंग हैं. वे हैंडसम हैं अगर मेरी बायोपिक बनती हैं तो मैं चाहता हूं की वे लीड रोल करें.
नीरज चोपड़ा ने कहा मैं खेल जारी रखना चाहता हूं
एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक दैनिक समाचार के दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मुझ पर अभी बायोपिक मत बनाओ. मैं अब भी खेल रहा हूं. मेरी जिंदगी में अभी और भी कहानियां जुड़नी बाकी हैं. मैं खेलूंगा और भी पदक लेकर आऊंगा. मैं खेल जारी रखना चाहता हूं मैं चाहता हूं कि मेरी बायोपिक तब बने जब मैं खेल से संन्यास ले लूं.' इस तरह नीरज चोपड़ा हर जगह सुर्खियों में हैं.