साउथ इंडियन मूवीज के सुपर स्टार धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बीच के मतभेद और गहराते जा रहे हैं. खासतौर से जब से लेडी सुपरस्टार ने धनुष के नाम पर एक ओपन लेटर लिखा है. उसके बाद से उनके इस ओपन लेटर को पीआर स्ट्रेटजी भी माना गया. जो उनकी लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री के लिए हो सकता था. द हॉलीवुड रिपोर्टर ने इस बारे में लेडी सुपरस्टार से चर्चा की और ये जानना चाहा कि उन्होंने आखिर इस मुद्दे पर धनुष को पब्लिकली एड्रेस करने का तरीका क्यों चुना. एक्ट्रेस नयनतारा ने इस बारे में खुलकर बात की और ओपन लेटर लिखने की वजह भी बताई.
नयनतारा ने क्यों लिखा ओपन लेटर?
नयनतारा ने इस बारे में कहा कि उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा था. क्योंकि धनुष उनका फोन भी नहीं पिक कर रहे थे. नयनतारा ने इस बारे में कहा कि उन्होंने अपनी पब्लिसिटी के लिए दूसरों की इमेज खराब करने के बारे में कभी नहीं सोचा. उन्होंने ये भी कहा कि बहुत सारे लोगों ने उनकी तारीफ की. लेकिन धनुष के कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन पर निशाना साधा और उनके ओपन लेटर को पीआर स्टंट बताया. उन्होंने इस आरोप को सिरे से नकार दिया और कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था.
क्या है डॉक्यूमेंट्री का मकसद?
नयनतारा ने कहा कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद डॉक्यूमेंट्री रेगुलर फिल्म की तरह देखने के लिए नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि वो एक डॉक्यूमेंट्री है. वो जिसे पसंद आए वही उसे देखगा. नयनतारा- बियोंड द फेयरी टेल्स नाम की डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल हुए फुटेज पर उन्होंने कहा कि वो उस फिल्म के फुटेज नहीं थे. वो रेनडम वीडियो से लिए गए फुटेज थे, जो कभी किसी फोन से ही लिए गए थे. उन्होंने कहा कि धनुष एक जाने-माने स्टार हैं. उनका सब सम्मान करते हैं. वो भी करती हैं. इसलिए चीजों के इस लेवल तक पहुंचने का उन्हें भी दुख हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं