
Cannes 2018 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में शामिल हुए नवाजुद्दीन
मनीष मल्होत्रा के सूट में दिखे अभिनेता
कान में नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' की हुई स्क्रीनिंग
Cannes के रेड कारपेट पर उतरने से ठीक पहले बेटी आराध्या के साथ इस अंदाज में दिखीं ऐश्वर्या राय
Cannes 2018: बेटी के साथ ऐश्वर्या राय का डांस Video Viral, कान में छाया बटरफ्लाई लुक...
मशहूर अफसानानिगार सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म 'मंटो' को बीते रोज 71 वें कान फिल्म महोत्सव में दिखाया गया. इस मौके पर सैले डेबुसी हॉल में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. एक्ट्रेस नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कास्ट और प्रोडक्शन टीम के 23 सदस्य मंच पर आए.
देखें, मंटो का टीजर...
Cannes 2018: दीपिका का दिखा सबसे Chill अंदाज़, इन सेलेब्स ने भी जीता दिल
निर्देशक नंदिता ने इस मौके पर कहा , "मंटो 1940 से 50 के समय के बीच की फिल्म है लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में जो चल रहा है, यह उसके बारे में है." उन्होंने आगे कहा, "कान घर की तरह है और यह बेहद खुशी की बात है कि मेरी दूसरी फिल्म का प्रीमियर यहां हो रहा है."
Cannes 2018: 70's के लुक में दिखीं कंगना रनोट, आज करेंगी कान के रेड कारपेट पर डेब्यू
स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों में निर्देशक के पिता और मशहूर पेंटर जतिन दास भी मौजूद थे. स्क्रीनिंग के बाद पीटीआई से नंदिता ने कहा, "मेरी फिल्म एक परिवेश में बनी हुई है लेकिन मुझे सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है. अगर आप भावनाओं का इस्तेमाल सही तरीके से कर पाते हैं तो फिल्म खुद ही दर्शकों के साथ जुड़ जाती है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं