
नई दिल्ली:
लाल बहादुर शास्त्री की 52वीं पुण्यतिथि पर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री की विवादस्पद मौत पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'द ताशकंद फाइल्स' होगा. अग्निहोत्री ने कहा, स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े रहस्य पर बनने वाली फिल्म के लिए जरूरी है कि हम महान कलाकारों के साथ विश्वसनीयता से काम करें."
नसीरुद्दीन शाह को अपना गुरु मानती हैं 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की एक्ट्रेस
अग्निहोत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "इस दिन हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. यह हृदयघात था क्या उन्हें जहर दिया गया था? 52 साल बाद भी आजाद भारत में गुप्त रखी गई इस बात का खुलासा नागरिकों, उनके परिजनों व समर्थकों के समक्ष नहीं हुआ है. कई सालों के शोध के बाद मैं 'द ताशकंद फाइल्स' के साथ मौजूद हूं."
निर्देशक लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका के लिए एक प्रसिद्ध कलाकार का चुनाव करेंगे. इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह शुरू होगी. 1965 की भारत-पाकिस्तान की जंग की समाप्ति के शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद ताशकंद में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण लाल बहादुर शास्त्री की मौत हो गई थी.
VIDEO: नसीरुद्दीन शाह हर रोल में फिट और हिट
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
नसीरुद्दीन शाह को अपना गुरु मानती हैं 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की एक्ट्रेस
अग्निहोत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "इस दिन हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. यह हृदयघात था क्या उन्हें जहर दिया गया था? 52 साल बाद भी आजाद भारत में गुप्त रखी गई इस बात का खुलासा नागरिकों, उनके परिजनों व समर्थकों के समक्ष नहीं हुआ है. कई सालों के शोध के बाद मैं 'द ताशकंद फाइल्स' के साथ मौजूद हूं."
नसीरुद्दीन शाह और अर्जुन कपूर ने पकड़ी लिपस्टिक, तो प्रकाश झा बोले ThanksOn this day, our 2nd PM Lal Bahadur Shashtri died mysteriously in Tashkent. Was it heart attack or poison? Even after 52 yrs, the truth of the biggest cover-up of free India has been denied to his family, followers, citizens. After years of research, I present #TheTashkentFiles pic.twitter.com/k53WBSrKk8
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) January 11, 2018
निर्देशक लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका के लिए एक प्रसिद्ध कलाकार का चुनाव करेंगे. इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह शुरू होगी. 1965 की भारत-पाकिस्तान की जंग की समाप्ति के शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद ताशकंद में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण लाल बहादुर शास्त्री की मौत हो गई थी.
VIDEO: नसीरुद्दीन शाह हर रोल में फिट और हिट
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं